Gwalior honey trap case: हनीट्रैप गैंग के जाल में फंसा व्यापारी, युवती ने न्यूड वीडियो बनवा कर, गोल्ड चेन, अंगूठियां उतरवाईं

Gwalior honey trap case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में हनीट्रैप गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला ग्वालियर का है जहां एक व्यापारी इस गैंग का शिकार हो गया है।33 वर्षीय व्यापारी को एक युवती ने जाल में फंसाया...
gwalior honey trap case  हनीट्रैप गैंग के जाल में फंसा व्यापारी  युवती ने न्यूड वीडियो बनवा कर  गोल्ड चेन  अंगूठियां उतरवाईं

Gwalior honey trap case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में हनीट्रैप गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला ग्वालियर का है जहां एक व्यापारी इस गैंग का शिकार हो गया है।33 वर्षीय व्यापारी को एक युवती ने जाल में फंसाया और उससे सोने की अंगूठी, और गले का चेन उतरवा लिया। शातिर युवती ने व्यापारी के 1 लाख रुपए भी छीन लिए।

व्यापारी कैसे आया ट्रैप में

दरअसल मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों में हनीट्रैप गैंग अपना पांव पसार चुका है। कई बार तो बड़े अधिकारी औऱ राजनेता तक इस गैंग के शिकार हो चुके हैं। इस बार इस गैंग ने ग्वालियर में एक 33 साल के व्यापारी को निशाना बनाय़ा। व्यापारी से एक युवती ने फोन पर दोस्ती की। व्हाट्सएप पर दोनों में  बातचीत होने लगी। चैंटिंग के दौरान लड़की ने व्यापारी को झांसे में ले लिया। 

महिला ने अकेले में मिलने को बुलाया

मोबाइल पर टैचिंग के दौरान महिला ने व्यापारी को अकेले में मिलने के लिए बुलाया । युवती ने व्यापारी को संतोष वाटिका के पास आने को कहा था। जब व्यापारी वहां गया तो युवती उसे एक कमरे में ले गई । वहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे। लड़की जब पहुंची तो सभी लोग वहां से चले गए।  फिर लड़की ने व्यापारी से कपड़े उतरवा दिए। इतने में गैंग के अन्य सदस्य पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे। फिर सबने व्यापारी को ब्लैकमेल करने  की धमकी दी। युवती ने धमकी दे कर व्यापारी ने सोने की चेन, 2 अंगूठी और एटीएम से 1 लाख रुपए भी निकाल लिए।

बाद में सक्रिय हो गया पूरा गैंग

पुलिस ने जानकारी दी है कि व्यापारी से गहने-पैसे ऐंठने के बाद अब पूरा गैंग सक्रिए हो गया। शातिर युवती के साथियों ने व्यापारी को धमकी देना शुरू किया। उससे कहा जा रहा था कि पैसे दो नहीं तो  रेप केस में फंसा देंगें। व्यापारी ने जब पुलिस में शिकायत की तब पुलिस हरकत में आई औऱ महिला को हिरासत में लिया गया। हालांकि गैंग में शामिल एक युवती और तीन पुरुष अभी भी फरार हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

उधर ग्वालियर के जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह ने बताया है कि पकड़ी गई महिला से पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों का पता लगाया जा रहा है।जल्दी ही सबको पकड़ लिया जाएगा

यह भी पढ़ेः Pachmarhi in MP: सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी है मध्य प्रदेश का एक आश्चर्यजनक हिल स्टेशन, जानें यहां देखने लायक जगहें

.