ग्वालियर जिले के सबसे बड़े अस्पताल में भीषण हादसा, ICU में AC में ब्लास्ट होने से एक मरीज की मौत

Gwalior Hospital Fire Incident ग्वालियर: मध्य प्रदेश ग्वालियर जिले के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल के आईसीयू में भीषण हादसा हुआ है। जयारोग्य अस्पताल में AC में ब्लास्ट होने के साथ आग लग गई। आग लगने से पूरा आईसीयू धुएं...
ग्वालियर जिले के सबसे बड़े अस्पताल में भीषण हादसा  icu में ac में ब्लास्ट होने से एक मरीज की मौत

Gwalior Hospital Fire Incident ग्वालियर: मध्य प्रदेश ग्वालियर जिले के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल के आईसीयू में भीषण हादसा हुआ है। जयारोग्य अस्पताल में AC में ब्लास्ट होने के साथ आग लग गई। आग लगने से पूरा आईसीयू धुएं से भर गया। इस हादसे में आईसीयू में भर्ती एक मरीज की मौत की हो गई है, जबकि 10 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिस मरीज की मौत हुई वह पिछले 2 दिन से वेंटिलेटर पर था।

जयारोग्य अस्पताल में भीषण हादसा

ग्वालियर जिले के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में विस्फोट (Gwalior Hospital Fire Incident) के साथ आग लग गई। आग की खबर लगते ही ट्रॉमा सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल भर्ती सभी 10 मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाल लिया। अस्पताल के कर्मियों ने फौरन आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

Fire broke out in Jayarogya Hospital Gwalior

अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे 10 मरीज

जानकारी के मुताबिक, जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर (Jayarogya Hospital ICU) में 10 मरीज भर्ती थे। ट्रॉमा सेंटर में सीलिंग AC लगा हुआ था। अचानक उसमें विस्फोट के साथ आग लग गई। यह AC आजाद नामक एक मरीज के ठीक ऊपर दीवार पर लगने के चलते उसकी मौत हो गई। मरीज पिछले 2 दिन से वेंटिलेटर पर था।

आखिर AC में कैसे लगी आग?

आग की सूचना मिलते ही GRMC के डीन डॉक्टर आरकेएस धाकड़, GRMC के अधीक्षक डॉक्टर सुधीर सक्सेना सहित अन्य लोग पहुंच गए। अस्पताल प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल,  अस्पताल में AC में आग (Fire broke out in Jayarogya Hospital Gwalior) कैसे लगी और विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी सागा ग्रुप की 1000 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में जबलपुर हाई कोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में स्कूल में नाबालिग छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण, 5 छात्र 2 साल से कर रहे थे गंदा काम

Tags :

.