Gwalior Income Tax Raid: टैक्स चोरी का 16 साल पुराना केस खुला तो 100 करोड़ की चोरी पकड़ी

आयकर विभाग ने करीब 16 वर्ष पूर्व कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी थी। विभाग के एसेसमेंट और अपील के निराकरण के बाद 100 करोड़ से ज्यादा टैक्स की डिमांड निकाली गई है।
gwalior income tax raid  टैक्स चोरी का 16 साल पुराना केस खुला तो 100 करोड़ की चोरी पकड़ी

Gwalior Income Tax Raid: ग्वालियर। टैक्स चोरी से जुड़े एक 16 साल पुराने मामले में आयकर विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आयकर विभाग की टीम जिंदरगढ़ स्थित ईजी गो ट्रिप और एक अन्य इंटरप्राइजेज के कार्यालय पहुंची। यहां टीम ने मामले से जुड़े दस्तावेज फिर से खंगाले और पता लगाया कि आखिरकार दर्जनों बार नोटिस भेजने के बाद भी करोड़ों रुपए की टैक्स की राशि जमा क्यों नहीं की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि यह मामला 2008 में हुई सर्चिंग से जुड़ा हुआ है।

100 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली होनी थी

विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंघल परिवार से जुड़े प्रशांत सिंघल और रविंद्र सिंघल हिंदुस्तान और गालव सोसायटी के संचालन से जुड़े हुए हैं। आयकर विभाग ने इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी (Gwalior Income Tax Raid) भी पकड़ी है। इसके अलावा विभाग ने असेसमेंट की कार्रवाई की ओर अपील के निराकरण के बाद 100 करोड़ से ज्यादा टैक्स की डिमांड निकाली है। डिमांड की वसूली के लिए विभाग द्वारा काफी समय से लगातार नोटिस भेजे जा रहे थे लेकिन ना तो नोटिस का जवाब मिलता था और ना ही इसकी राशि जमा कराई जा रही थी। ऐसे में पुलिस बल के साथ एडिटिंग जनरल निश्चित कार्यालय पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

लगातार नोटिस भेजे लेकिन नहीं मिला जवाब

आयकर विभाग ने करीब 16 वर्ष पूर्व कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी थी। विभाग के एसेसमेंट और अपील के निराकरण के बाद 100 करोड़ से ज्यादा टैक्स की डिमांड निकाली गई है जिसकी वसूली के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार नोटिस भेज रहा था। लेकिन व्यापारियों द्वारा ना तो नोटिस का जवाब दिया गया और ना ही टैक्स की राशि जमा कराई गई। लिहाजा पुलिस बल के साथ इनकम टैक्स (Gwalior Income Tax Raid) की टीम ने यह कार्रवाई की। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस कार्रवाई के बाद व्यापारी ने टैक्स की राशि जमा की या नहीं।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Ajab Gajab MP: चंबल का छोरा जर्मनी से लाया विदेशी दुल्हनिया, शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Saurabh Sharma MP: धनकुबेर सौरभ शर्मा की सभी प्रोपर्टीज की होगी जांच, लोकायुक्त ने मांगा रिकॉर्ड

Tags :

.