ग्वालियर में हाई स्पीड ने ली आंध्र प्रदेश के छात्र की जान, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा तेलंगाना का छात्र

​Gwalior ITM Student Died ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ग्वालियर में तेज रफ्तार बाइक चला रहे आंध्र प्रदेश के छात्र की जान चली गीई। आईटीएम यूनिवर्सिटी के 2...
ग्वालियर में हाई स्पीड ने ली आंध्र प्रदेश के छात्र की जान  जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा तेलंगाना का छात्र

Gwalior ITM Student Died ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ग्वालियर में तेज रफ्तार बाइक चला रहे आंध्र प्रदेश के छात्र की जान चली गीई। आईटीएम यूनिवर्सिटी के 2 छात्र बाइक से खाना खाने के लिए निकले थे, लेकिन उनकी रेसिंग बाइक लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे आंध्र प्रदेश के छात्र ऋषि रेड्डी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा तेलंगाना का रहने वाला छात्र कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। घायल छात्र अभी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

ग्वालियर में हाई स्पीड ने ली आंध्र प्रदेश के छात्र की जान

मृतक ऋषि आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला था और आईटीएम यूनिवर्सिटी में बीएससी का छात्र था। वहीं, घायल कृष्णा तेलंगाना का रहने वाला है। दोनों नाका चंद्रवदनी इलाके में किराए के फ्लैट (Gwalior Road Accident) में रहते थे। दोनों दोस्त खाना खाने के लिए होटल जा रहे थे। सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित रेस्टोरेंट पर अपनी रेसिंग बाइक बहुत तेज चल रहे थे। जैसे ही बाइक कलेक्ट रोड स्थित पुतली घर के पास पहुंची तभी आंध्र प्रदेश के ऋषि का अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधी बिजली के पोल से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि ऋषि का सिर खंभे से टकराकर फट गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

​Gwalior ITM Student Died

100 KMPH की रफ्तार से बाइक चला रहा था छात्र

हंसी-हंसी में हाई स्पीड बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त (Gwalior ITM Student Died) हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने बाइक देखकर इसका अंदाजा लगाया कि इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रही होगी। पुलिस ने घटना के बाद मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के ग्वालियर पहुंचने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस टीम के द्वारा इस हादसे की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसमें पुलिस को अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं हादसे की कोई और वजह भी तो नहीं रही।

​Gwalior ITM Student Died

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: ग्वालियर चंबल संभाग के 846 स्कूल 31 मार्च को हो जाएंगे बंद, संकट में इन छात्रों का भविष्य, जानिए क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: नहर में गिरी तेज रफ्तार बोलेरो, जेसीबी की मदद से निकाला बाहर, कार में सवार लोग लापता

Tags :

.