जलेबी को लेकर ऐसा संग्राम, 10 रुपए के लिए दुकानदार और ग्राहक में बीच सड़क पर जमकर मारपीट
Gwalior Jalebi Fight ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ग्वालियर एक दुकान पर जलेबी खाने आए ग्राहक और दुकानदार में बीच सड़क पर 10 रुपए को लेकर लड़ाई हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लात-घूंसे गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर मुरार थाना पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुरार थाना क्षेत्र बारादरी चौराहे के पास 10 रुपए की जलेबी (Gwalior Jalebi Fight) को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच जमकर बवाल हो गया। दुकान पर नाश्ता करने आए ग्राहक रवि श्रीवास ने दुकानदार से 10 रुपए की जलेबी मांगी। लेकिन, दुकानदार पुनाराम ने 10 रुपए की जलेबी देने से इनकार कर दिया।
10 रुपए की जलेबी को लेकर बड़ा बवाल
इस बात को लेकर ग्राहक रवि श्रीवास और उसके साथ आए अन्य लोगों का दुकानदार से विवाद हो शुरू गया। ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद होता देख दुकान के मालिक निरंजन गुर्जर बीच बचाव करने पहुंचे। इस पर ग्राहक रवि श्रीवास समेत उसके साथ आए अन्य लोगों ने दुकान मालिक निरंजन गुर्जर के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने दर्ज की क्रॉस FIR
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी है। फिलहाल इस पूरे मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Gwalior Local News: गर्लफ्रेंड ने नंबर ब्लॉक किया तो सिरफिरे आशिक ने लगा दी आग, स्कूटी सहित 7 गाड़ियां हुई खाक
ये भी पढ़ें: Bulldozer On PM Residence: अधिकारियों ने पीएम आवास पर चलवा दिया बुलडोजर, हाथ में दस्तावेज लिए गिड़गिड़ाता रहा पीड़ित