जीवाजी विश्वविद्यालय में जूनियर स्टूडेंट के कपड़े उतारकर डांस न करने पर सीनयर छात्रों के द्वारा की गई पिटाई

Gwalior Jiwaji University Ragging ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। वैसे तो विश्वविद्यालय हमेशा चर्चा में रहता है। कुलगुरु को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था...
जीवाजी विश्वविद्यालय में जूनियर स्टूडेंट के कपड़े उतारकर डांस न करने पर सीनयर छात्रों के द्वारा की गई पिटाई

Gwalior Jiwaji University Ragging ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। वैसे तो विश्वविद्यालय हमेशा चर्चा में रहता है। कुलगुरु को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जीवाजी विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट संस्थान में BBA और MBA छात्र के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। BBA छठवीं सेमेस्टर के छात्र हिमांशु भदौरिया और MBA दूसरे सेमेस्टर के छात्र प्रियांशु राजावत के बीच मारपीट होने के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर नारेबाजी की है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

जीवाजी विश्वविद्यालय में जूनियर स्टूडेंट के साथ मारपीट

BBA के छात्र हिमांशु भदोरिया ने मैनेजमेंट संस्थान HOD डॉ. स्वर्ण परमार को एक लिखित आवेदन देकर कहा है, "MBA के सीनियर छात्र के द्वारा उसे अश्लील गाने पर डांस करने के लिए प्रेशर डाला जा रहा है। साथ ही सीनियर छात्र के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि जब वह इस गाने पर डांस (Gwalior Jiwaji University Ragging) करेगा, तब उसे अपने कपड़े भी उतारने होंगे। इसका विरोध करने पर सीनियर छात्र ने पीटना शुरू कर दिया।"

Gwalior Jiwaji University Ragging

MBA के सीनियर छात्रों पर मारपीट, रैगिंग के आरोप

जानकारी के अनुसार, MBA के चार सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्र के साथ मारपीट और रैगिंग लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्रों की मांग है कि मैनेजमेंट संस्थान का माहौल बहुत ज्यादा खराब हो चुका है। विश्वविद्यालय को ऐसे छात्रों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जब इस मामले की जानकारी प्रोफेसर एसके सिंह एवं अन्य प्रोफेसर को लगी तो वे फौरन प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पास पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा दिए गए आवेदन को रजिस्ट्रार कार्यालय में भेज दिया गया है।

महिला मित्र को लेकर सीनियर और जूनियर छात्र के बीच विवाद!

वहीं, जीवाजी विश्वविद्यालय में चर्चा चल रही है कि BBA के छात्र हिमांशु भदोरिया एवं MBA छात्र प्रियांशु राजावत का विवाद (MBA student Beat up BBA Student) महिला मित्र को लेकर हुआ था। जब दोनों की महिला मित्रों के द्वारा हिमांशु और प्रियांशु को बुलाया गया तब किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। जीवाजी विश्वविद्यालय हुए विवाद के मामले की जानकारी फैक्टोरियल बोर्ड एवं HOD को दे दी गई है। प्रबंधन का कहना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसमें जो भी छात्र दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Cyber ​​Fraud: ग्वालियर कमिश्नर के नाम पर धोखाधड़ी, व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास

ये भी पढ़ें: Goons Terror Guna: युवक को सरेआम पीटने का वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Tags :

.