Gwalior Job Fraud Case: नौकरी दिलाने के नाम पर महिला कर्मचारी ने ठगे 45 लाख रुपए!
Gwalior Job Fraud Case: ग्वालियर। जिले में एक हैरान करने वाले मामले में जयारोग्य अस्पताल की महिला कर्मचारी ने जेएएच में नौकरी के नाम पर 15 लोगों से करीब 45 लाख रुपए ठग लिए। महिला कर्मचारी ने सभी को जयारोग्य अस्पताल समूह में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी दिलाने का सपना दिखाया था। हर सदस्य से तीन-तीन लाख रुपए लिए गए थे।
एसपी के कहने पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
जब समय गुजर गया और नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित 15 लोगों ने महिला कर्मचारी से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन महिला ने देने से इनकार कर दिया। पीड़ित पक्ष एकत्रित होकर एसपी ग्वालियर से मिले तथा उन्हें शिकायत की। जिसके बाद एसपी ग्वालियर के कहने पर कंपू थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह की महिला कर्मचारी ऊषा तिवारी ने कुछ महीने पहले लोगों को जेएएच में निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। ऊषा तिवारी ने न्यू बजरंग नगर निवासी दिनेश पाल को बताया था कि जेएएच में कर्मचारियों की भर्ती खुली है। उसकी स्वास्थ्य विभाग में अच्छी पकड़ है, यदि आप चाहो तो मैं आसानी से तुम्हे नौकरी पर लगवा सकती हूं।
15 लोगों ने दिए 45 लाख रुपए
ऊषा की बातों से प्रभावित दिनेश ने अपने रिश्तेदार व अन्य लोगों को इस बात की सूचना दी। कुल मिलाकर करीब 15 लोग अपनी नौकरी लगवाना चाहते थे। महिला ने सभी से कहा कि जिन-जिन लोगों को जेएएच में नौकरी करना है, वो तीन-तीन लाख रुपए जमा कर दें। इसके बाद दिनेश पाल और उसके साथियों ने करीब 45 लाख रुपए ऊषा तिवारी को दे दिया है।
पैसे देने के बाद न तो ऊषा ने नौकरी दिलाई और न ही उनके रुपए वापस किए। इससे सभी को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अंदेशा हुआ जिसके बाद पीड़ित पक्ष एसपी से मिला और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी पर भारतीय ध्वजवाहक बने मनु-श्रीजेश
MP Weather Update: MP में मौसम ने लिया यू टर्न, प्रदेश में इस दिन तक नहीं होगी आफत की बारिश!