मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान- दिल्ली में जीतेगी BJP, दिग्विजय सिंह पर भी जमकर बरसे

Gwalior Jyotiraditya Scindia ग्वालियर: चार दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी। इसके साथ...
10:34 AM Jan 09, 2025 IST | Suyash Sharma

Gwalior Jyotiraditya Scindia ग्वालियर: चार दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी। इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वार टारगेट किए जाने पर भी जमकर पलटवार किया है। ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों को रोड टैक्स में छूट मिलने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद भी दिया। केंद्रीय मंत्री ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

क्या बोल गए ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया?

केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) को लेकर कहा कि जैसे हरियाणा महाराष्ट्र में चुनाव के समय में जो मेरी विचारधारा थी, भारतीय जनता पार्टी कमल के फूल का परचम लहराएगा। दिल्ली के चुनाव में भी हम सब एकजुट होकर लगे हुए हैं। दिल्ली में भी बीजेपी का परचम लहराएगा। वही, जिला अध्यक्षों की सूची में हो रही देरी पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इशारों में कहा कि जल्द ही सूची आएगी।

दिग्विजय सिंह पर गरजे ज्योतिरादित्य सिंधिया

परिवहन विभाग में हुए घोटाले पर उनका जबरन नाम घसीटे जाने पर दिग्विजय सिंह को जवाब (Jyotiraditya Scindia on Congress leader Digvijaya Singh) देते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हुए कहा, "दिग्विजय सिंह मुझे कब टारगेट नहीं करते हैं? दिग्विजय सिंह की जिंदगी चली गई है, मुझे और मेरे पूज्य पिताजी को टारगेट करते-करते। लेकिन, मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया। आज भी मिलता हूं तो मैं प्रणाम करता हूं।"

ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों को रोड टैक्स में छूट

ग्वालियर व्यापार मेले (Gwalior Trade Fair 2025) में आरटीओ टैक्स छूट को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने ने कहा, "ग्वालियर व्यापार मेला एक भव्य मेला हो चुका है। विश्व पटल पर मेला आज उभर चुका है। इसका एक प्रमुख कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में सदैव मिलने वाली रोड टैक्स छूट है। इस बार भी मेले में नए कीर्तिमान को स्थापित करेंगे इसका मुझे भरोसा है।"

प्रगति के पथ पर मध्य प्रदेश- ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास और प्रगति के सफर पर निरंतर अग्रसर होता रहे यह मेरे दिल की कामना है। ग्वालियर के साथ गुना शिवपुरी अशोक नगर का भी प्रवास है। अनेक विकास और प्रगति की सौगात, मेमू ट्रेन अशोकनगर गुना से रुठियाई तक चलेगी। सबसे बड़ी खुशी प्रधानमंत्री के हाथों से केन बेतवा सिंचाई की परियोजना 50000 करोड़ की लागत से 13 जिलों को मध्य प्रदेश के प्रभावित करेगी। 9 जिलों को उत्तर प्रदेश में प्रभावित करेगी। वहीं, पार्वती चंबल लिंक परियोजना के आधार पर मध्य प्रदेश के 10 जिले प्रभावित हो रहे हैं, यह 40000 करोड़ रुपए की योजना है।"

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma Case: एक बार फिर चर्चा में सौरभ शर्मा केस, कक्का की कक्को से पूछो सब कुछ बताएगी- विधायक प्रीतम लोधी

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Yatra: 26 जनवरी को महू से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा, क्या जीत पाएंगे दलितों का दिल?

Tags :
BJP Leader Jyotiraditya ScindiaCongress leader Digvijaya SinghGwalior Jyotiraditya ScindiaGwalior Trade FairGwalior Trade Fair 2025Jyotiraditya Scindiajyotiraditya scindia newsJyotiraditya Scindia Visit GwaliorScams in Transport DepartmentTelecom Minister Jyotiraditya Scindiaकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंहकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाकेन बेतवा सिंचाई की परियोजनाग्वालियर व्यापार मेलेपार्वती चंबल लिंक परियोजना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article