Gwalior Kidnapping Case: शिवाय को मुरैना में छोड़कर भागे किडनैपर, पुलिस ने बच्चे को माता-पिता को सौंपा
Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिस 7 साल के बच्चे शिवाय गुप्ता को किडनेपर ने अपहरण किया था, उसका पता चल गया है। आरोपी बच्चे को मुरैना में छोड़कर भाग गए। जानकारी के मुताबिक, मजदूरों के पास बच्चे को छोड़कर भागे अपहरणकर्ता। परिवार ने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की। गांव वालों ने घर वालों से बच्चे की बात कराई। मौके पर SP बच्चे के घर पहुंचे और फिर उसे मां-बाप को सुपुर्द कर दिया।
मुरैना में छोड़कर भागे बदमाश
ग्वालियर से किडनैप किया गया 7 साल का शिवाय का पता चल गया है। आरोपियों ने उसे मुरैना में मजदूरों के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। बता दें कि बच्चे के अपहरण का मामले ने काफी जोर पकड़ लिया था। ग्वालियर में परिजनों का हंगामा तो हो ही रहा था, (Gwalior Kidnapping Case) साथ ही पूरे प्रदेश में कई लोगों ने इस पर बयान भी दिए। हाल ही में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे और आंदोलन की चेतावनी दी थी।
ईंट भट्टों पर मिला बच्चा
सूत्रों के मुताबिक, बच्चा ईंट के भट्टों के पास मिला। संभावना जताई जा रही है कि मामले को बढ़ता देख आरोपी घबरा गए होंगे और डरकर बच्चे को मजदूरों के पास छोड़कर भाग गए हो सकते हैं। फिलहाल, बच्चा स्वस्थ और सही सलामत परिवार वालों के पास पहुंच गया है। बाइक सवार बदमाश शिवाय को मुरैना के बंशीपुरा गांव में एक ईंट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने बच्चे को अपनी निगरानी में लिया है। बच्चे के पिता राहुल गुप्ता ने पुलिस को तत्काल एक्शन पर धन्यवाद दिया और पुलिस की सराहना की है।
रो रहा था शिवाय
एक ई-रिक्शा वाला जब घटनास्थल के पास से निकला तो शिवाय एक जगह पर खड़ा था और वह रो रहा था। तभी वहां से एक टमटम (ई-रिक्शा) वाला निकला। उसने बच्चे को रोते हुए देखा। जब उसने बच्चे को गौर से देखा तो पहचान लिया कि यह तो ग्वालियर से किडनैप किया हुआ बच्चा ही है। उसने बच्चे को काजीबसई गांव के सरपंच को सौंप दिया। सरपंच ने बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया। फिलहाल, बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: