मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Kidnapping News: दोस्त ने ही किया परम मित्र का अपहरण, ऑनलाइन फिरौती के बाद किया युवक को रिहा

Gwalior Kidnapping News: पूरा मामला मुरार की बारादरी चौराहे का है। मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का अपहरण का मामला सामने आया है।
08:04 PM Dec 29, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Kidnapping News: ग्वालियर। पूरा मामला मुरार की बारादरी चौराहे का है। मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का अपहरण का मामला सामने आया है। पहले उसे मिलने के लिए बुलाया फिर उसे कार में बंधक बनाकर अपने साथ (इंदरगढ़) दतिया तक ले गए। वहां पर रास्ते में उसको पीटा गया। अपने ही परम मित्र को छोड़ने के बदले घरवालों से 25 हजार रूपए की डिमांड की गई।

रूपयों का लेनदेन है वजह

पुलिस का कहना है यह पूरा मामला पैसों के लेनदेन का है। ग्वालियर शहर की मुरार में मीरा नगर निवासी सोमिल शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पिता नरेंद्र शर्मा को हार्ट अटैक आया था। पिता के इलाज के लिए काफी पैसा खर्च हुआ। 15 दिन पहले उसके परिचित आकाश राणा से आठ हजार रूपए उधार लिए। रूपए लेते समय 15 दिन बाद 15 हजार वापस करने का वादा किया था लेकिन समय पर रूपए नहीं वापस कर सका। आकाश ने 15 हजार रूपए मांगे तो उसके द्वारा कुछ समय मांगा गया। इस पर आकाश ने उसे गाली देना शुरू कर दिया और धमकी देकर वहां से चला गया।

दोस्त ने किया दोस्त का अपहरण

कुछ समय बाद आकाश अपने दोस्तों के साथ कार में आया और फिर सोमिल शर्मा को मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही सोमिल अपने मित्र से मिलने के लिए आया तो उसे अपनी गाड़ी में खींचकर अपने साथ बैठा लिया और गाड़ी को हाईवे की तरफ दौड़ा दी। गाड़ी में आरोपी के मित्रों के द्वारा उसकी मारपीट की गई और उसको अपने साथ इंदरगढ़ ले गए। वहां कमरे में उसको बंधक बनाकर रखा गया। इतना ही नहीं उसके साथी मित्रों द्वारा उसको कट्टे की नोक पर डराया और धमकाया भी गया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित तुरंत मुरार थाने पहुंचा और पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही।

यह भी पढ़ें: Agar Malwa News: खराब गुड़ खाने से 7 लोगों की हालत गंभीर, फैक्ट्री पर लगा ताला

यह भी पढ़ें: Love Jihad Case: मोहसिन से प्रदीप बनकर लव जिहाद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साथ देने वाली सहेली भी जाएगी जेल

Tags :
Crime NewsFriend kidnapped friendGwalior CrimeGwalior Kidnapping NewsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMeera Nagarmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMurar Police StationSwamil SharmaTop Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article