Gwalior Mandir Chori: मां विंध्येश्वरी मंदिर में पहले की पूजा, फिर चोरों ने कर दिया बड़ा कांड, पढ़ें पूरी न्यूज
Gwalior Mandir Chori: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां शातिर चोर गैंग ने अंचल के प्राचीन मां विध्येश्वरी मंदिर में चोरी करने से पहले अपने जूते मंदिर के बाहर उतारे और अपना माथा भी टेका फिर 22 घंटे चुरा लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मंदिर के पुजारी की मानें तो अब तक मंदिर परिसर से 100 घंटे चोरी हो चुके हैं।
मंदिर से घंटे चोरी
ग्वालियर के आरोन थाना क्षेत्र के पाटई गांव में ग्वालियर अंचल का प्रसिद्ध और प्राचीन खेड़ापति विध्येश्वरी देवी माता का मंदिर है। यह अंचल के लोगों के लिए एक बड़ी आस्था का केंद्र है। लोगों की मनोकामना पूरी होने पर माता के मंदिर में पीतल के बड़े-बड़े घंटे चढ़ाने की प्रथा है। लेकिन, पिछले कुछ समय इलाके में एक घंटा चोर गैंग सक्रिय हो गया है। जो लगातार मंदिर में परिसर लगे हुए पीतल के घंटों को चुराने की वारदात को अंजाम दे रहा है। चोरी की वारदातों से नाराज स्थानीय ग्रामीणों में कई बार पुलिस थाने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अज्ञात चोरों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वारदात सीसीटीवी में कैद
हाल ही में एक बार फिर चोरों ने मंदिर से 22 घंटों को चुरा लिया। चोर CCTV कैमरे में भी कैद हुए हैं। यह चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले मंदिर के बाहर अपने जूते-चप्पल उतारते और मंदिर में प्रणाम करते हुए दिख रहे हैं। चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है। मंदिर से लगभग 100 से अधिक घंटे चोरी हो चुके हैं। चोरी की घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीण आज SP कार्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अज्ञात चोरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Sita Mata Temple: इस मंदिर में भगवान राम के बिना होती है मां सीता की पूजा