Gwalior Mid Day Meal: आलू की सब्जी में आलू नहीं, घटिया मिड डे मील देख ऊर्जा मंत्री का पारा हुआ हाई, CEO की लगाई क्लास
Gwalior Mid Day Meal News ग्वालियर: मध्य प्रदेश में अजब-अजब मामले सामने आते रहते हैं। इस बार ऐसा मामला आया है जिसे देखकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को भी 440 का झटका लग गया। मामला मिड डे मील से जुड़ा है। ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उस वक्त आग बबूला हो उठे जब एक स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूल में लंच टाइम था, लिहाजा मंत्री जी भी बच्चों के साथ पंगत में लंच करने बैठ गए। इसके बाद जो हुआ, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
ग्वालियर में मिड डे मील देख भड़क उठे ऊर्जा मंत्री
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार, 19 सितंबर को ग्वालियर के घोसीपुरा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक पीएम श्री शासकीय उच्चतर स्कूल में अचानक जाने का फैसला किया। स्कूल में मिलने वाले मिड डे मील की थाली देख ऊर्जा मंत्री खुद हैरान रह गए। बच्चों को जो खाना दिया गया था, वह बिल्कुल निम्न स्तर का था। हालांकि, बच्चे मजबूरी में खाना खा रहे थे। लेकिन, बच्चों का खाना देख मंत्री भड़क उठे।
पानी-पानी दाल और आलू की सब्जी से आलू गायब दिखने पर भड़के मंत्री
ऊर्जा मंत्री ने स्कूल के बच्चों को मिड डे मील करते देखा तो खुद भी वहां खाना खाने के लिए बैठ गए। बच्चों के साथ ऊर्जा मंत्री को पंगत में बैठे देख रसोइए के हाथ-पांव फूलने लग गए। जब मंत्री ने थाली देखी तो आलू की सब्जी से आलू ही गायब था। वहीं, पानी-पानी दाल देख ऊर्जा मंत्री आग-बबूला हो उठे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने गुस्से पर काबू रखा फिर बच्चों के साथ खाना खाते हुए जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार को फोन लगाया और खाने की क्वालिटी को लेकर नाराजगी जताई। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Rape Case: स्कूल में मासूम बच्ची से दरिंदगी मामला, स्कूल सील करने के बाद मान्यता रद्द करने की तैयारी
ये भी पढ़ें: सरोजिनी नायडू स्कूल में बच्चों का गुस्सा चिंता का विषय, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी- मंत्री उदय प्रताप