मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Minor Student Rape: कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दोस्त ने इंदौर ले जाकर किया दुष्कर्म

Gwalior Minor Student Rape ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का गंभर मामला सामने आया है। कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा को उसका परिचित दोस्त धमकाकर अपने साथ इंदौर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म...
01:07 PM Dec 06, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Minor Student Rape ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का गंभर मामला सामने आया है। कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा को उसका परिचित दोस्त धमकाकर अपने साथ इंदौर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की तो रेलवे स्टेशन पर उसकी स्कूटी खड़ी मिली। पुलिस नो आरोपी को धर दबोचा है।

कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों की शिकायत पर पुलिस जानकारी जुटाती हुई इंदौर पहुंची और अपहृत नाबालिग (Gwalior Minor Student Rape) के मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अपहरण के मामले के साथ ही दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

रेलवे स्टेशन के पास मिली लड़की की स्कूटी

वहीं, गोला का मंदिर थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "एक सप्ताह पूर्व 17 वर्षीय छात्रा उस समय लापता हो गई, जब वह कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी। मामले का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जब छात्रा की तलाश शुरू की तो पुलिस छात्रा को तलाशते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां पार्किंग में छात्रा की स्कूटी खड़ी मिल गई।"

इंटरसिटी ट्रेन से लड़की को ले गया इंदौर

स्कूटी मिलते ही पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला (Gwalior Crime News) तो पता चला कि एक युवक अपने साथ छात्रा को लेकर आया था। पार्किंग में स्कूटी खड़ी करने के बाद इंटरसिटी ट्रेन से उसे ले गया था। युवक की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह डीडी नगर निवासी अभिषेक सिंह है। इसका पता चलते ही पुलिस अधिकारी और थाने के अन्य बल को छात्रा की तलाश में लगा दिया।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस शिवपुरी पहुंची और वहां के कैमरे खंगालने के बाद गुना, अशोक नगर देवास, उज्जैन होते इंदौर पहुंची तो पता चला कि छात्रा इंदौर में है। इसके बाद पुलिस ने एक दिन की मशक्कत के बाद छात्रा को बरामद कर आरोपी को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: MP Doctors Strike Guideline: हाईकोर्ट का आदेश, MP के सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल अब गैरकानूनी नहीं, लेकिन...

ये भी पढ़ें: Betul Pushpa- 2 Dispute: बैतूल में बड़ा बवाल, पुष्पा-2 देखने पहुंचे युवकों के 2 गुटों में जमकर मारपीट

Tags :
Accused friend arrestedCrime in GwaliorGwalior Crime NewsGwalior Minor Student RapeGwalior Police ActionGwalior police newsGwalior Rape CaseIndore Crime NewsIndore rape caseMinor Raped in Gwaliorraped in Indoreइंदौर में दुष्कर्मग्वालियर क्राइम न्यूज़ग्वालियर में अपराधनाबालिग छात्रा से दुष्कर्मनाबालिग से दुष्कर्म

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article