Exclusive Interview: ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा इस समस्या को जड़ से करना चाहते हैं खत्म
Gwalior MP Bharat Singh Kushwaha Interview: मध्य प्रदेश में इन दिनों जल संकट गहराया हुआ है। ग्वालियर की ही बात करें तो यहां लोगों को इस भीषण गर्मी में भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी की इसी समस्या को लेकर एमपी फर्स्ट के संवाददाता ने ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwaha) से खास बातचीत की और जाना कि उनके पास ग्वालियर की समस्याओं को लेकर क्या समाधान हैं। साथ ही उनके पास ग्वालियर के विकास को लेकर क्या योजनाएं हैं इन पर भी खुलकर बातचीत की गई। आइए जानते हैं ग्वालियर सांसद ने क्या कुछ कहा...
स्थाई जल संकट के समाधान की तैयारी- कुशवाहा
कुशवाहा ने यह भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ग्वालियर में पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा, "जनता की जो अपेक्षाएं प्रतिनिधि और सरकार से रहती हैं उन सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर जनप्रतिनिधि को प्रयास करना चाहिए। जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति और तरक्की हो रही है उसी प्रकार ग्वालियर को भी उन्नत बनाने के प्रयास किए जाएंगे।"
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के संपूर्ण विकास का प्रयास- कुशवाहा
कुशवाहा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "ग्वालियर का प्रतिनिधि और सांसद होने के नाते मैं इतना कहूंगा चाहूंगा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा की शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों का समग्र विकास हो। मेरा प्रयास यही रहेगा कि ग्वालियर का नाम और कैसे रौशन हो, ग्वालियर कैसे प्रगति करें। मैं ग्वालियर के विकास के लिए ईमानदारी से रात-दिन मेहनत करने का प्रयास करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि हमें मध्य प्रदेश की सरकार से भी मदद मिलेगी और केंद्र सरकार से भी।"
ग्वालियर में जल संकट पर क्या बोले सांसद?
ग्वालियर में छाए जल संकट को लेकर कुशवाहा ने कहा, "कम वर्षा के कारण लगातार जल संकट गहराता जा रहा है। मैं आपको यह विश्वास दिलाना चाहूंगा कि ग्वालियर के पेयजल संकट का स्थाई हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। निश्चित रूप से हम जो भी संभव उपाय हो सकेगा करेंगे। अगर हमें चंबल से भी पानी लाना पड़ा तो हम उस प्रयास से भी पीछे नहीं हटेंगे। वैसे इस समस्या को लेकर मेरी सरकार से चर्चा हो चुकी है और जल्द ही सकारात्मक उपाय निकाला जाएगा।"
यह भी पढ़ें:
Water Crisis in MP: भिंड में दूषित पानी पीने से 50 लोग बीमार, शाहडोल में लोगों का प्रदर्शन
MP Weather Update: एमपी में प्री-मानसून एक्टिविटी,प्रदेश के 20 जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान
Digvijay Singh Statement : मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह ने की तल्ख टिप्पणी, सियासत गर्म