मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Murder Case: दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर कर दी युवक की हत्या, पुरानी रंजिश का है मामला

Gwalior Murder Case: ग्वालियर। शहर में शनिवार दोपहर एक युवक की पांच हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक गणेश पंडाल के बाहर खड़ा था। हमलावर आए और उसे खींचकर सड़क पर ले आए। इससे पहले कि वह...
06:50 PM Sep 07, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Murder Case: ग्वालियर। शहर में शनिवार दोपहर एक युवक की पांच हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक गणेश पंडाल के बाहर खड़ा था। हमलावर आए और उसे खींचकर सड़क पर ले आए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही दीपक नाम के हमलावर ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 15 दिन पहले भी मृतक का दीपक से विवाद हुआ था।उसने दीपक की बहन के बारे में कोई कमेंट किया था।तभी से वह उस पर रंजिश रखे हुए था।

समझें पूरा मामला

ग्वालियर के हजीरा थाना स्थित गदाईपुरा (Gwalior Murder Case) राठौर चौक निवासी ऋतिक उर्फ रित्विक वर्मा पेशे से हलवाई था। अभी वह हलवाई का काम सीख रहा था। शनिवार को गणेश चतुर्थी पर वह घर के पास ही गणेश पंडाल के बाहर खड़ा था। यहां मोहल्ले के लोग गणेश प्रतिमा स्थापित कर रहे थे। तभी वहां बाइक से दीपक तिवारी अपने साथियों कमल, राहुल सिंह, साहिल व एक अन्य के साथ पहुंचा।

हमलावरों ने शर्ट की कॉलर पकड़कर ऋतिक को घसीटा और बीच सड़क पर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद दीपक ने चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे ऋतिक लहूलुहान हो गया। भीड़ एकत्रित होते ही हमलावर चाकू छोड़कर भाग गए। राहगीरों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी और घायल को बिड़ला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने घटना स्थल के बाद अस्पताल पहुंचकर शव को निगरानी में ले लिया है।

पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात

ऐसा पता लगा है कि ऋतिक की हत्या करने वाले पांच हमलावर थे। इनमें से प्रमुख हत्या आरोपी दीपक तिवारी है। उसकी और ऋतिक की पुरानी रंजिश चली आ रही है। आरोपी की बहन को लेकर ऋतिक ने करीब 20 दिन पहले कोई कमेंट किया था। इसी कमेंट को लेकर उस समय भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। दीपक ने ऋतिक को सबक सिखाने की ठान ली थी। इसी इरादे के साथ शनिवार को वह आया और हत्या कर दी।

मूल रूप से झांसी का था युवक

मृतक ऋतिक का परिवार मूल रूप से झांसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 10 साल पहले ऋतिक के पिता परमानंद अपने तीनों बेटे व पत्नी के साथ आकर ग्वालियर में बस गए थे। यहां राठौर चौक पर किराए से घर लेकर रह रहे थे। ऋतिक भी एक हलवाई के साथ हेल्पर के रूप में काम कर रहा था। एएसपी क्राइम शियाज केएम का कहना है कि किसी रंजिश पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने दो हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Video Scandal: गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडियो लिंक भेजकर साइबर ठग ने की ब्लैकमेलिंग

MP Ragging Case: रैगिंग के चलते जूनियर डॉक्टर ने छोड़ी पढ़ाई तो कॉलेज ने मांगे 30 लाख रुपए, हाईकोर्ट ने किया इंसाफ

Tags :
Gwalior Murder CaseGwalior Murder NewsGwalior newsgwalior news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsmurder by stabbing with knivesएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article