Gwalior Murder Encounter: अनीता गुप्ता हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार
Gwalior Murder Encounter ग्वालियर: दिनदहाड़े महिला की हत्या मामला में ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अनीता गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी बदमाश मयंक उर्फ मंकू भदौरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाश के बीच लगभग सुबह 4 बजे मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश आदतन अपराधी है। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्वालियर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
ग्वालियर में पुलिस और बदमाश के बीच एक और मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश मयंक भदौरिया के पैर में गोली लगी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बता दें कि 29 जुलाई को माधौगंज थाना क्षेत्र में महिला की हत्या और लूट के मामले में बदमाश मयंक भदौरिया मुख्य आरोपी है।
#Gwalior: अनीता गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी बदमाश मयंक उर्फ मंकू भदौरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाश के बीच लगभग 4 बजे मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश आदतन अपराधी है। फिलहाल क्राइम… pic.twitter.com/6i08gbgHdm
— MP First (@MPfirstofficial) August 8, 2024
आदतन अपराधी है बदमाश
अनीता गुप्ता की हत्या में एक आरोपी को पहले ही शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव के पास क्राइम ब्रांच पुलिस और बदमाश का आमना सामना हुआ। इस बीच बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चला दीं, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। उस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश से एक पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की है।बदमाश के खिलाफ पहले से हत्या और लूट सहित कई मामले दर्ज हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 1 अगस्त को अनीता गुप्ता की लूट के लिए हत्या और दीनदयाल नगर में शिक्षिका सरिता परिहार की सोने की चेन लूटने वाली गैंग के सरगना आकाश जादौन को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। वारदात के बाद से पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी थी। उसी दौरान दूसरे लुटेरे सोहम भदौरिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लगातार तीसरे आरोपी मयंक भदौरिया की तलाश में जुटी थी। इस गैंग ने शहर में हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी मचा दी थी। आज सुबह 4 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश मयंक भदौरिया छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव के आसपास है। क्राइम ब्रांच पुलिस वहां पहुंची और घेराबंदी की। बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलाई जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। अंत में क्राइम ब्रांच ने तीसरे बदमाश मयंक भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: Cyber Attack: जबलपुर में कलेक्टर के नाम से साइबर फ्रॉड, व्हॉट्सएप और फेसबुक पर लोगों को बना रहे शिकार
ये भी पढ़ें: Khargon Road Accident: पिकअप वाहन पलटने से 17 घायल, एक की हालत गंभीर