मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Murder News: शराब पीने के दौरान विवाद, महाराष्ट्र से आए भाई, भतीजे ने चाकू से गोदकर की चाचा की हत्या

ग्वालियर में शराब पीने के दौरान जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान एक मजदूर ने दूसरे मजदूर को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
10:08 AM Mar 17, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Murder News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शराब पीने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति जान चली गई। ग्वालियर व्यापार मेले में रह रहे मजदूरों में शराब पीने के दौरान मारपीट हुई।  इस दौरान एक मजदूर ने दूसरे मजदूर को चाकू (Murder in Gwalior Trade Fair) मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाई, भतीजे ने की अपने सगे चाचा की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना ग्वालियर की गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है। ग्वालियर में मजदूरों के बीच शराब पीने के दौरान खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक मजदूर की चाकू लगने से घटनास्थल पर ही मौत (Gwalior Murder News) हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान खारक पवार के रूप में हुई है। वह नांदेड़ का रहने वाला था। वहीं, चाकू बाजी में घायल मजदूर का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में हत्या से हड़कंप

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण परिसर में मजदूरों का अस्थाई डेरा है। डेरा पर शराब पीने के दौरान (Dispute Over Drinking Alcohol) मजदूरों की दो पक्ष में जाम का विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक खारक पवार मूल रूप से नांदेड का रहने वाला था। बाद में वह सेंधवा आकर बस गया। उसके बाद वह ग्वालियर में आकर रहने लगा।

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

घटना के बाद बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मृतक खारक पवार के खिलाफ नांदेड़ और सेंधवा के कई थानों में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या के आरोपी राजीनामा करने के लिए ग्वालियर आए थे। इस दौरान उन्होंने उसके साथ बैठकर शराब पी। इसी बीच आपस में झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाकू बाजी की नौबत आ गई। इस दौरान भाई भतीजे ने अपने सगे चाचा की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। फिलहाल, पकड़े गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

ये भी पढ़ें:  Indore Suicide News: प्रेमिका निकली दगाबाज तो रेस्टोरेंट मैनेजर ने कर ली खुदकुशी, 10 पन्ने के सुसाइड नोट में खोल गया काला चिट्ठा!

Tags :
Crime in Gwaliordispute over drinking alcoholGwalior Crime NewsGwalior Murder NewsGwalior PoliceGwalior Police ActionMurder in GwaliorMurder in Gwalior Trade Fairगोला का मंदिर थाना क्षेत्रग्वालियर मर्डर केसग्वालियर में अपराधग्वालियर में क्राइमग्वालियर में मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article