मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Nagar Nigam: ग्वालियर निगम सिटी प्लानर पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप, सार्वजनिक पब्लिक टॉयलेट में लगे पोस्टर

Gwalior Nagar Nigam: ग्वालियर। शहर नगर निगम में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें नगर निगम में सिटी प्लानर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। कमानी पुल स्थित पब्लिक टॉयलेट में किसी व्यक्ति ने प्रभारी सिटी प्लानर पवन...
08:53 PM Feb 10, 2025 IST | Pushpendra

Gwalior Nagar Nigam: ग्वालियर। शहर नगर निगम में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें नगर निगम में सिटी प्लानर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। कमानी पुल स्थित पब्लिक टॉयलेट में किसी व्यक्ति ने प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल और उसके सहयोगी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पब्लिक टॉयलेट पर पोस्टर चिपका दिए।

पब्लिक टॉयलेट में लगे पोस्टर

पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि पवन सिंघल परिवहन विभाग के पूर्व धन कुबेर आरक्षक सौरभ शर्मा की तरह अवैध वसूली कर रहे हैं। इस कथित भ्रष्टाचार में उनके भाई शशि भूषण और दोनों बेटे अंशुल और अंकित भी शामिल बताए गए। आयुक्त कार्यालय में पदस्थ अंकुर गुप्ता और चार डीसी दीपक सोनी, आकांशु मल्होत्रा, मनीष तिवारी और संजय गोयल जी इस कार्य में सहयोगी बताए गए।

अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

स्थानीय नागरिकों से जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जो टॉयलेट में पोस्टर लगे हैं। नगर निगम के अधिकारी के ऊपर जो आरोप लगाए गए, उसमें कुछ न कुछ सच्चाई जरूर हो सकती है। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम आयुक्त संघ प्रिया के भी संज्ञान में आया। आम जनता की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यह मामला निगम प्रशासन की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि पोस्टर किसके द्वारा चिपकाए गए। अब देखना यह होगा की नए निगम कमिश्नर इस पोस्टर बार में किस तरीके की कार्रवाई करते हैं।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: पहले पत्नी को जुए में हारा, फिर पैसे नहीं देने पर नग्न कर की पिटाई

Jabalpur Crime News: कलयुगी बेटे ने मां को धक्के देकर निकाला, बहन से सरेराह की मारपीट, संपत्ति विवाद पर बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा

Tags :
corruption charges on city plannerCrime NewsGwalior Nagar NigamGwalior newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMunicipal Corporation Commissioner Association PriyaMunicipal Corporation Gwaliorposters pasted on toiletsPublic toiletTop NewsTrading NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article