Gwalior News: शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुना, दो महिलाएं गिरफ्तार, बोली- "शिवजी ने सपने में आदेश दिया था"
Gwalior News: ग्वालियर। शहर के एक मंदिर में स्थापित शिवलिंग को ईंट और सीमेंट की दीवार से चुनने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित एक मंदिर में तीन महिलाओं ने ईंट और सीमेंट से शिवलिंग को ढंक दिया है। मंदिर पहुंचे लोगों ने जब यह देखा तो हंगामा कर दिया।
पूछताछ में पता चला कि यह हरकत नजदीकी राजीव आवास मल्टी में रहने वाली तीन महिलाओं ने की थी, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने लोगों की आस्था को ठेस पहुंचने पर राजीव आवास में रहने वाली कृष्णा,विमला और श्रद्धा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार की गई एक महिला ने पूछताछ में बताया कि उसे शिवजी ने सपने में ऐसा करने के लिए कहा था।
कहा, सपने में आए थे शिवजी, उनका ही था आदेश
पकड़ी गई आरोपी कृष्णा देवी ने स्वीकार किया कि उन्होंने शिवलिंग को ईट और सीमेंट से चुनवा दिया है। इसका कारण बताते हुए कहा कि अंदर शिवलिंग बड़ा हो रहा है। पुलिस ने पूछा कि अंदर शिवलिंग कैसे बड़ा हो रहा है, इस पर बताया की रात को शिव जी ने सपना दिया था और कहा था कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है, इसके लिए उसे ढक दिया जाए।
महिलाओं का स्वभाव सनकी
ग्वालियर पुलिस (Gwalior News) को स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों महिलाओं का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है। यह मंदिर में आने-जाने से सभी लोगों को रोकते हैं। पुलिस ने तीन में से दो महिलाओं को पकड़ा है, साथ ही मंदिर में शिवलिंग से ईंट और सीमेंट हटा दी गई हैं। स्थानीय लोगों को कहना है कि सावन के अगले सोमवार को शिवलिंग की फिर से स्थापना की जाएगी।
दो शिवलिंगों को रखकर ईट सीमेंट लगाया
विश्वविद्यालय थाने के टी उपेंद्र चारी ने बताया कि टीनशेड में शिव मंदिर बना हुआ है। महिलाओं ने दो शिवलिंगों को एक के ऊपर एक रखकर नए शिवलिंग का निर्माण कर दिया है। अभी पता कर रहे है कि महिलाओं की मानसिक स्थिति क्या है, दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: