Gwalior News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, MP की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी EOW

Gwalior News: ग्वालियर। जिले और चंबल के सभी 200 प्राइवेट कॉलेजों की अब जांच होगी। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने EOW को सभी कॉलेजों की जांच करने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जीवाजी यूनिवर्सिटी...
gwalior news  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला  mp की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी eow

Gwalior News: ग्वालियर। जिले और चंबल के सभी 200 प्राइवेट कॉलेजों की अब जांच होगी। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने EOW को सभी कॉलेजों की जांच करने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जीवाजी यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध सभी कॉलेजों की जांच करें। जालसाजी करने वाले कॉलेज और जिम्मेदार अफसरों पर FIR दर्ज होनी चाहिए। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश करें।

फर्जी कॉलेज मामले के बाद आदेश

गौरतलब है कि जिला मुरैना-झुंडपुरा स्थित शिव शक्ति फर्जी कॉलेज के मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आदेश दिए। कागजों में 14 सालों से चल रहे शिव शक्ति कॉलेज का खुलासा करने वाले पूर्व मानसेवी शिक्षक डॉ. अरुण शर्मा ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। शिव शक्ति फर्जी कॉलेज का खुलासा होने पर EOW ने ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी सहित 19 प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। हाल ही में कुलाधिपति मंगू भाई पटेल ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी को FIR दर्ज होने के बाद बर्खास्त किया था।

Gwalior News

फर्जी कॉलेज जैसे अन्य कॉलेजों की हो जांच

याचिकाकर्ता ने याचिका में यह भी कहा है कि शिव शक्ति फर्जी कॉलेज जैसे लगभग 200 कॉलेज और मौजूद हैं। हाई कोर्ट ने EOW से कहा कि जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता वाले सभी 200 निजी कॉलेजों की तत्काल जांच की जाए। फर्जीवाड़ा करने वाले कॉलेज और फर्जीवाड़ा में मदद करने (Gwalior News) वाले जीवाजी यूनिवर्सिटी के अफसरों के खिलाफ भी FIR की जाए। FIR के बाद सभी के खिलाफ फौरन कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाए। माना जा रहा है कि ग्वालियर चंबल-अंचल में संचालित फर्जी कॉलेजों का अब जल्द भंडाफोड़ होगा।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच पीथमपुर में जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, पहले चरण में 10 टन कचरे का निष्पादन

ये भी पढ़ें: Goons Terror Guna: युवक को सरेआम पीटने का वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Tags :

.