Gwalior News: जीवाजी विश्वविद्यालय में मजनुओं से परेशान हो रहीं छात्राएं, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का दिया भरोसा

Gwalior News: ग्वालियर। शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। हालत ऐसे हैं कि जीवाजी विश्वविद्यालय इस समय मजनुओं का अड्डा बन गया है। कॉलेज कैंपस में रहने...
gwalior news  जीवाजी विश्वविद्यालय में मजनुओं से परेशान हो रहीं छात्राएं  पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का दिया भरोसा

Gwalior News: ग्वालियर। शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। हालत ऐसे हैं कि जीवाजी विश्वविद्यालय इस समय मजनुओं का अड्डा बन गया है। कॉलेज कैंपस में रहने वाली छात्राओं को सुरक्षा का डर सता रहा है। यह आवारा मजनूं छात्राओं को रास्ते में रोक कर उनसे मोबाइल नंबर मांगते हैं, गाड़ियों से कट मारते हैं और उनसे अश्लील हरकतें भी करते हैं। इसको लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच की बात कर रहा है।

जीवाजी विश्वविद्यालय हमेशा चर्चा में बना रहता है और एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) में पढ़ने वाली और हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं बाहरी युवकों से परेशान है। जीवाजी विश्वविद्यालय के परिसर में पूरे दिन ये युवक बैठे रहते हैं। (Gwalior News)

छात्रों का कहना है कि आए दिन युवक अश्लील कमेंट्स करते हैं जिस कारण उन्हें क्लास रूम से हॉस्टल तक आने-जाने में डर लगता है। इसके साथ ही उनका कहना है कि यहां सबसे ज्यादा आवारा युवकों की भीड़ होती है जो जीवाजी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ते हैं। (Gwalior News)

कॉलेज प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई

वहीं जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) प्रबंधन का कहना है कि छात्रों के जरिए ऐसी शिकायत मिली है कि कैंपस के अंदर ऐसे युवक बैठे रहते हैं जो न तो यहां के छात्र हैं और न ही कॉलेज में उनका कोई काम। इस मामले पर जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की है और यहां पर सुरक्षा बढ़ाई जाने के साथ-साथ पुलिस गस्त की मांग की है। (Gwalior News)

वहीं, इसको लेकर पुलिस का कहना है कि जीवाजी विश्वविद्यालय के द्वारा मिली शिकायत पर पुलिस ने छात्राओं से बातचीत की है और सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Fake NCERT Books Sold In Indore : इंदौर में NCERT की नकली किताबें छापकर बेचीं, जांच कर रही कमेटी, कैसे करें असली की पहचान ?

Tags :

.