Gwalior News: भारत-बांग्लादेश मैच के विरोध में उतरी हिंदू महासभा, 6 अक्टूबर को लश्कर बंद का ऐलान
Gwalior News: ग्वालियर। जिले में 6 अक्टूबर को होने वाले T20 मैच को लेकर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने लश्कर बंद का आह्वान किया है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने दो दिन में मैच के सभी टिकट बिकने पर टिकट खरीदने वालों को राष्ट्रद्रोही करार दिया। बता दें कि ग्वालियर में भारत बांग्लादेश के बीच T29 मैच का आयोजन के ऐलान के साथ ही हिन्दू महासभा ने अपना विरोध जता दिया था अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर मैच रद्द करने की मांग की थी। लेकिन, बीसीसीआई और एमपीसीए द्वारा मैच द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
हिंदू संगठनों के आक्रोश से प्रशासन में टेंशन
इसे लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित है। इसके साथ ही T20 मैच पर असमंजस के बादल छा गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई और एमपीसीए के मुताबिक बांग्लादेश और भारत के (Gwalior News) खिलाड़ियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया। लेकिन, हिन्दू संगठनों के आक्रोश के चलते शासन-प्रशासन भी परेशान नजर आ रहा है। जिस समय मैच की घोषणा की गई थी, उसी समय हिंदू महासभा ने यह घोषणा कर दी थी कि हिंदू महासभा भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच नहीं होने देगी क्योंकि बांग्लादेश के अंदर लाखों हिंदुओं को यातनाएं दी गईं।
लश्कर क्षेत्र रहेगा बंद
बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए गए। माता-बहनों की इज्जतों को लूटा गया। हमारे देवी देवताओं के मंदिरों को जलाया गया। इसलिए हिंदू महासभा ने विरोध किया। हिंदू महासभा ने आह्वान किया कि हम 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच में मैच नहीं होने देंगे। हमने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी खून का पत्र लिखकर मांग की। देश के अंदर कोई सुनने वाला नहीं है। पितृ पक्ष में पितरों के लिए जो व्यवस्था होती है, वह भी नहीं की गई। ऐसे हिंदू विरोधी कार्य जब भारतीय जनता पार्टी कर रही है तो हिंदू महासभा खुलेआम मैदान में है। 6 अक्टूबर को सुबह से लेकर दोपहर तक लश्कर क्षेत्र बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें: Bhopal Suicide Case: हॉस्टल में फंदे से लटका मिला इजीनियरिंग स्टूडेंट का शव, पुलिस ने बताई यह बड़ी वजह
ये भी पढ़ें: Betul Suicide Case: सॉरी पापा मैं हार गई... दहेज प्रताड़ना और मारपीट से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी