Gwalior News: सड़क पर उत्पाद मचा रहे युवक को राहगीरों ने दी तालिबानी सजा, रस्सी से बांधकर की पिटाई

Gwalior News: ग्वालियर। शहर में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। उस युवक पर आरोप है की घटना से पहले उसने बीच रोड पर काफी उत्पादन मचाया।
gwalior news  सड़क पर उत्पाद मचा रहे युवक को राहगीरों ने दी तालिबानी सजा  रस्सी से बांधकर की पिटाई

Gwalior News: ग्वालियर। शहर में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। उस युवक पर आरोप है की घटना से पहले उसने बीच रोड पर काफी उत्पादन मचाया। सड़क पर चलती गाड़ियों के सामने जाकर खड़ा हो गया। वाहन चालकों को खींचकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया। इसके बाद गुस्साए राहगीरों ने उस सिरफिरे की जमकर धुनाई कर दी।

राहगीरों ने की पिटाई

ग्वालियर की यह घटना फूलबाग अंबेडकर पार्क की बताई जा रही है। फिलहाल, अभी तक पिटने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने उस वीडियो के आधार पर जांच भी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, एक युवक सड़क पर खड़ा होकर काफी देर से हंगामा कर रहा था। सभी ने मिलकर उसे घेर लिया और हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की। इस बीच युवक को पीटने वाले कुछ लोग उसे फुलवा अंबेडकर पार्क ले गए। यहां काफी देर तक बंधक बनाकर पीटते रहे। लोगों ने युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही देर में यह वीडियो तालिबानी सजा टैग के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

पुलिस कर रही  जांच

पूरी घटना के बाद जब वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने इस पूरे मामले को अपने (Gwalior News) संज्ञान में लेते हुए वीडियो के आधार पर पीटने वालों और पिटने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी। अभी तक पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई। पुलिस का कहना है की वीडियो के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है। जल्दी दोनों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, योगी आदित्यनाथ ने बताए कमाई के आंकड़े

Mahakumbh Snan: प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में जगह नहीं मिली तो मालगाड़ी में बैठ गए यात्री, वीडियो हुआ वायरल

Tags :

.