मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior News: पुलिस ने बावरिया गिरोह का किया भंडाफोड़, शादी से चुराए थे दुल्हन के गहने

Gwalior News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने लूट, चोरी, डकैती महारथ हासिल राजस्थान के शातिर बावरिया गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से ग्वालियर के एक मैरिज गार्डन से चुराए हुए सोने...
10:57 PM Mar 03, 2025 IST | Pushpendra

Gwalior News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने लूट, चोरी, डकैती महारथ हासिल राजस्थान के शातिर बावरिया गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से ग्वालियर के एक मैरिज गार्डन से चुराए हुए सोने चांदी के आभूषणों को बरामद किया। इसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। खास बात यह है कि चोरी की वारदात को अंजाम गैंग में शामिल दो महिलाओं ने दिया था।

शादी से चुराए थे गहने

मध्यप्रदेश के दतिया जिले के थरेट के रहने वाले उत्तम सिंह धाकड़ अपने बेटे की बारात लेकर बीती 18 फरवरी को ग्वालियर आए थे। शादी समारोह शहर के राधा कृष्ण गार्डन में आयोजित था। और दुल्हन को भेंट किए जाने वाले सोने चांदी के आभूषणों का बैग उन्होंने अपने बहनोई मोहन सिंह धाकड़ को दे रखा था। समारोह के दौरान दो अज्ञात महिलाओं ने उस बैग को बडी सफाई से पार कर मैरिज गार्डन के बाहर खड़े बाइक सवार अपने साथी के साथ रफू चक्कर हो गई थी।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

चोरी की पूरी वारदात मैरिज गार्डन के CCTV कैमरा में कैद भी हुई थी। CCTV फुटेज की मदद से ग्वालियर पुलिस राजस्थान के भरतपुर पहुंची जहां खुलासा हुआ कि इस वारदात को शातिर बावरिया गिरोह ने अंजाम दिया है। चोरी की वारदात में शामिल मोटरसाइकिल सवार युवक रंजीत को गिरफ्तार कर ग्वालियर ले आई है। आरोपी रंजीत के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुए सोने के दो हार, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, चार चूड़ी, करधोनी,और एक छोटा मंगलसूत्र सहित अन्य सामान भी बरामद किया।

पहले भी कई वारदातों को दिया अंजाम

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि पहले भी इस गैंग ने ग्वालियर में कई वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी रंजीत को हाल ही में पड़ाव थाना क्षेत्र से सर्राफा कारोबारी की कार से लाखों के गहनें उडा़ने के मामले में पकड़ा था। यह गिरोह वारदात करने के बाद राजस्थान भाग जाता था। इस गिरोह में महिलाएं और पुरुष दोनों ही शामिल हैं। और वारदात के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी तय करते हैं।

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस

पुलिस अब दो महिलाओं के साथ-साथ उन आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का यह भी कहना है की पहले भी जो चोरियों की घटना हुई, इसमें और कितने सदस्य शामिल रहे हैं। उनका भी पता किया जाएगा। मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस इसके पुराने रिकॉर्ड की भी बारीकी से जांच करेंगी। ग्वालियर पुलिस को उम्मीद है की शहर में की गई कई वारदातों का इस गैंग से खुलासा हो सकता है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Tags :
Bawaria gangCrime NewsGwalior newsgwalior news in hindiLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsstolen jewelry recovered from marriage gardentheft incidentthief gangtoday newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article