Gwalior News: मध्य प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों पर से 18 मजदूरों को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा, धर्मांतरण के लिए ले जाया रहा था पंजाब
Gwalior News: ग्वालियर। जीआरपी पुलिस के द्वारा पातालकोट एक्सप्रेस से 18 यात्रियों को पकड़ा है। यह सभी यात्री गरीब मजदूर वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें कुछ लोग अपने साथ लालच देकर ले जा रहे थे। उनके द्वारा यह कहा गया कि यदि वे ईसाई धर्म अपना लेंगे तो उन्हें एक-एक लाख रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही उनके बच्चों को क्रिश्चियन स्कूल में भी पढ़ाया जाएगा और उनके परिवार के एक सदस्य को विदेश में नौकरी करने का मौका भी मिलेगा।
धर्मांतरण का लालच
इसी लालच में मजदूर वर्ग के कुछ लोग छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में इस गुरु के साथ पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए थे। हालांकि, पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस के द्वारा इसकी घेराबंदी की गई। सबसे पहले ट्रेन को विदिशा से गंजबासौदा में ट्रेन को रख कर उसमें बैठे 11 मजदूरों को जीआरपी पुलिस के द्वारा नीचे उतार दिया गया।
जीआरपी ने लिया एक्शन
उसके बाद जीआरपी पुलिस के द्वारा अगले स्टेशन को सूचना दी गई और चार यात्रियों को बीना स्टेशन पर सुरक्षित उतार दिया गया। जानकारी में यह पता चला कि एक कोच S1 में तीन और यात्री हैं, जो कि ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद जीआरपी पुलिस के द्वारा पातालकोट एक्सप्रेस को ग्वालियर स्टेशन पर 30 मिनट रुक कर इसकी सघन जांच की गई और तीन यात्रियों को पकड़ा गया। ग्वालियर जीआरपी ने इन तीनों को गंजबासौदा पुलिस की हवाले कर दिया।
पंजाब पहुंचाए जा रहे थे मजदूर
ग्वालियर जीआरपी पुलिस को जानकारी मिली थी कि मध्य प्रदेश से छिंदवाड़ा के बीच बड़ी संख्या में गरीब और मजदूर वर्ग के लोग धर्मांतरण के लिए पंजाब के जालंधर चर्च लेकर जाया जा रहा है। वहां इन लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जाएगा और यह जानकारी बजरंग दल की पदाधिकारी के द्वारा दी गई थी। सूचना देने वाले ने यह भी बताया था कि छिंदवाड़ा से सृजनात सूर्यवंशी और विजय कुमार इन लोगों को लेकर पातालकोट एक्सप्रेस की S1 S2 S3 S4 S5 कोच में सवार हैं। जैसे ही इसकी जानकारी मिली भोपाल पुलिस सक्रिय हुई।
लेकिन स्टेशन पहुंचने तक ट्रेन वहां से रवाना हो चुकी थी। इसके बाद आगे विदिशा और गंजबासौदा में पुलिस को और जीआरपी को इसकी जानकारी दी गई। जैसे ही ट्रेन गंजबासौदा स्टेशन पर पहुंची पुलिस ने 11 यात्रियों को पहचान कर हिरासत में लिया। जब ट्रेन वहां से निकली तो पता चला कुछ और लोग अभी ट्रेन के अंदर सवार हैं। इसके बाद बीना स्टेशन पर पुलिस के द्वारा S4 कोच से चार और यात्रियों को पकड़ा गया। पूरे मामले में ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों यात्रियों को गंजबासौदा जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले में आगे जांच कर रही है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Holika Dahan 2025: होलिका दहन आज, रहेगा भद्रा का साया, जानें शुभ समय
Agar Malwa Holi: होली पर मिलती हैं शक्कर से बनी मालाएं और गहने, 100 सालों से चली आ रही यह परंपरा