Gwalior News: ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में बिजली व्यवस्था चौपट, लोग बिजरी चोरी करने को मजबूर

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के गृह जिले ग्वालियर में लोग बिजली चोरी करने को मजबूर हैं। यहां रहने वाले सैकड़ों परिवार जीडीए, नगर निगम और बिजली कंपनी के मकड़जाल में उलझ...
gwalior news  ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में बिजली व्यवस्था चौपट  लोग बिजरी चोरी करने को मजबूर

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के गृह जिले ग्वालियर में लोग बिजली चोरी करने को मजबूर हैं। यहां रहने वाले सैकड़ों परिवार जीडीए, नगर निगम और बिजली कंपनी के मकड़जाल में उलझ कर रह गए हैं। ग्वालियर विकास प्राधिकरण (Gwalior Development Authority) द्वारा विकसित की गई कॉलोनी शताब्दी पुरम में 7 साल बाद भी विद्युतीकरण नहीं हो पाया है। इसके चलते यहां के रहवासी पिछले 7 साल से बिजली चोरी कर रहे हैं। ये लोग मजबूरी में बिजली कंपनी को चालान और पैनल्टी भी भरते हैं लेकिन जिम्मेदारों की नींद इतने सालों में भी नहीं खुली है, जिससे राजस्व का भी बड़ा नुकसान हो रहा है।

ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में ही हालात बदतर

दरअसल, ग्वालियर की पॉश कॉलोनी कही जाने वाली शताब्दी पुरम को दस साल पहले ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया था। हालांकि, यहां बिजली कंपनी ने न तो खंभे लगाए और न ही पूरे ब्लॉक में बिजली कनेक्शन ही दिए। यहां के रहवासी बिजली कनेक्शन लेने के लिए जीडीए और बिजली कंपनी कलेक्टर से लेकर ऊर्जा मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पिछले 7 साल से किसी भी विभाग की नींद नहीं खुली है। अहम बात यह है कि ग्वालियर ऊर्जा मंत्री का‌ गृह जिला है और उनके क्षेत्र के ही ये हाल हैं तो पूरे प्रदेश की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला

जीडीए के सीईओ नरोत्तम भार्गव का कहना है कि हमने शताब्दी पुरम को नगर निगम के हैंडओवर कर दिया है। बिजली कंपनी उन पर कार्रवाई करने के साथ महंगे और अस्थाई कनेक्शन देने की बात कह रही है। वहीं कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान भी इस मामले में बिजली विभाग से बात करने की बात कहकर पल्ला झाड़ती हुई नजर आईं। आलम ये है कि बिजली कनेक्शन नहीं मिलने‌ पर लोग जान जोखिम में डालकर हाईटेंशन लाइन से कटिया की बिजली से अपने घरों में रोशनी कर रहे हैं। इसके चलते बिजली कंपनी का लाइन लॉस तो लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन उसे कोई कमाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: 

Indore News: आरएसएस पर केंद्र सरकारों द्वारा लगाया गया प्रतिबंध असंवैधानिक- हाई कोर्ट

Prabhat Jha Passed Away: कौन थे प्रभात झा? पत्रकारिता से शुरुआत और बीजेपी मुखपत्र के संपादक बनने से MP अध्यक्ष बनने तक का सफर

Prabhat Jha Passed Away: MP भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन, गुरुग्राम में ली आखिरी सांस

Tags :

.