मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior News: एक्सीडेंट में गई याद्दाश्त वापस आने पर नेपाल के राजू को घर पहुंचने में कई बाधाएं

 Gwalior News: ग्वालियर। इंसान को पेट की भूख कहां से कहां ले जाती है, कुछ कह नहीं सकते? ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में भी देखने को मिला। रोजी-रोटी कमाने आए नेपाल के दो लोगों का एक्सीडेंट हो गया। उसमें...
05:21 PM Feb 24, 2025 IST | Pushpendra

 Gwalior News: ग्वालियर। इंसान को पेट की भूख कहां से कहां ले जाती है, कुछ कह नहीं सकते? ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में भी देखने को मिला। रोजी-रोटी कमाने आए नेपाल के दो लोगों का एक्सीडेंट हो गया। उसमें उनकी याददाश्त चली गई और वे सब कुछ भूल गए। अब घर वापसी में देश की सीमा बाधा बन रही है।

याददाश्त लौटी तो घर का पता बताया

नेपाल में रहने वाले गोपाल डूमरे काम के सिलसिले में 3 साल पहले भारत आए थे। तभी अचानक एक रेल हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वह इस हादसे में अपनी याददाश्त भी भूल गए थे। शुरुआत में ग्वालियर के JAH हॉस्पिटल में इनका उपचार कराया गया। बाद में उन्हें जब कोई भी लेने नहीं आया तो उन्हें ग्वालियर के स्वर्ग सदन की टीम अपने साथ ले गई।

स्वर्ग सदन में लगातार 1 साल उनकी बेहतर देखभाल और लगातार काउंसलिंग के बाद वह अपने परिवार का पता भी बता पाए। अब टीम उन्हें घर पहुंचना चाहती है लेकिन इसमें दो देशों की सीमा उनकी पत्नी और बच्चों से मिलने में बाधा बन रही है। नेपाल के गोपाल काम के सिलसिले में ही 2022 में आए थे। जीआरपी को 7 मार्च 2022 को बानमोर के पास रेलवे ट्रैक पर गंभीर हालत में मिले थे।

घर जाने का है इंतजार

गोपाल की काउंसलिंग उनकी भाषा समझने वाले राजू ने की। उन्होंने काउंसलिंग में नेपाल में अपने घर का पता बताया। विदेश मंत्रालय से संपर्क कर गोपाल को नेपाल भेजने के लिए पत्र भी लिखा गया लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। ऐसे में वह ऑनलाइन ही परिवार वालों से बातचीत कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Global Investors Summit: पीएम मोदी ने लॉन्च की राज्य सरकार की 18 नीतियां जो बदल देंगी राज्य का भविष्य

Global Investors Summit LIVE: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM नरेंद्र मोदी बोले, 'MP में निवेश के लिए यही समय है, सही समय है'

Tags :
Gwalior newsLatest Newslost his memory in an accidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First Newsmp gwalior newsMP Latest NewsMP newsRaju of NepalTop NewsTrending Newstrouble in going from India to NepalViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article