Gwalior News: मध्य प्रदेश में स्कूल वैन में आग लगी, बच्चों को छोड़कर भागा चालक
Gwalior News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले (Gwalior district) के एक गांव में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन में अचानक से आग लग गई। वो तो गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने समय रहते छात्र-छात्राओं को आग बढ़ने से पहले ही बचा लिया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
स्थानीय लोगों की सजगता से सुरक्षित निकाले गए बच्चे
यह घटना भितरवार थाना क्षेत्र के गोहिंदा गांव में हुई। भितरवार थाना प्रभारी अतुल सोलंकी ने बताया कि एलपीजी से चलने वाली वैन छात्रों को स्कूल ले जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि सरपंच सोनू दुबे और कुछ अन्य ग्रामीणों ने वैन में सवार एक दर्जन बच्चों को बचाया। बाद में दमकल को इस घटना की सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाई।
बच्चों को छोड़कर भाग गया वैन चालक
इस मामले में स्कूल वैन के चालक का अमानवीय चेहरा भी सामने आया। जब वैन में आग लगी तो चालक सबसे पहले कूदकर वहां से भाग गया। उसने एक बार भी मासूम बच्चों के बारे में नहीं सोचा। अगर स्थानीय लोगों ने सजगता नहीं दिखाई होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
भितरवार के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट डी एन सिंह ने इस घटना को लेकर बताया कि वैन को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन वाहनों में एलपीजी सिलेंडर के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई तेज कर रहा है।
सख्ती से निपटा जाएगा
डी एन सिंह ने बताया कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के स्कूलों के मालिकों और प्रधानाचार्यों की एक बैठक बुलाई जाएगी। बैठक के बाद इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। इसके अलावा अगर सख्ती की जरूरत पड़ी तो वो भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Jagannath Rath Yatra 2024: शुभ योग में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, अमित शाह ने की मंगला आरती
Gwalior : क्या BSF की 2 लापता महिला आरक्षकों का है जासूसी कनेक्शन? सुरक्षा एजेंसीज को टेंशन