मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior News: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे सिंधिया, ग्वालियर को लेकर कही बड़ी बात!

Gwalior News: ग्वालियर। शहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि PM मोदी और CM मोहन यादव का ग्वालियर के विकास और प्रगति में में बड़ा योगदान है।
09:23 PM Jan 21, 2025 IST | Pushpendra

Gwalior News: ग्वालियर। शहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि PM मोदी और CM मोहन यादव का ग्वालियर के विकास और प्रगति में में बड़ा योगदान है। केन-बेतवा-चंबल पार्वती लिंक कैनाल का योजना का महत्वपूर्ण लाभ ग्वालियर संभाग के किसानों को मिलेगा। किसान कृषि के क्षेत्र में और संपन्न होगा। कुंभ में स्नान करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा में तो जरूर कुंभ जाऊंगा।

वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे ग्वालियर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि संभाग और पूरे प्रदेश के
सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को दिल से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भाजपा PM मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। हमारी सभी अध्यक्षों से आशाएं-अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि तन-मन के साथ पार्टी की विचारधारा सेवा भाव की परंपरा का निर्वाह करेंगे।

ग्वालियर के लिए पीएम और सीएम का योगदान

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के विकास और प्रगति में प्रधानमंत्री  का और मुख्यमंत्री का सदैव एक योगदान रहता है। मेले में भी RTO छूट दी गई है। विकास प्रगति का निरंतर चक्र हमारे ग्वालियर संभाग में भी चलता रहेगा। केन-बेतवा और चंबल पार्वती लिंक कैनाल का बहुत महत्वपूर्ण लाभ संभाग ग्वालियर संभाग को इस योजना से मिलेगा। सिंचाई में बहुत बढोतरी होगी और आने वाले समय में भी CM मोहन यादव और PM मोदी जी की सहायता से आगे बढ़ता रहेगा।

डाक संग्रहालय लोगों की भावनाओं की कुंजी 

दिल्ली के राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहालय में भारतीय डाक विभाग द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी पर मंत्री ने बड़ी बात कही। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय डाक संग्रहालय केवल डाक संग्रहालय नहीं बल्कि लोगों की भावनाओं का एक की कुंजी है। आप अचंभित हो जाएंगे जो पुराने डाक टिकट का खजाना हमारे संग्रहालय में है। उस जमाने का जब कोरल और सॉफ्टवेयर के आधार पर फोटोशॉप के आधार पर डाक टिकट डिजाइन नहीं होते थे।

लेकिन, हाथ के ड्राइंग से डिजाइन होते थे और उनकी भव्यता रवींद्रनाथ टैगोर, बाबासाहेब अंबेडकर, सरदार पटेल, और महात्मा गांधी जी का डाक टिकट मौजूद है। मुझे बेहद खुशी हुई कि आज के जमाने के नौजवान भी इस अभियान में जुड़े हैं। हमारा विभाग लोगों के बीच में भावनाओं को संचार करने वाला विभाग है। डाक विभाग की भी प्रगति और विकास प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस आने वाले वर्ष से हम लोग सुनिश्चित करने जा रहे हैं।

(ग्वालियर से सुयश की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जबलपुर: सरेराह ससुर की हत्या करने वाले दामाद को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 3 हजार का अर्थदंड भी लगाया

ये भी पढ़ें: Constable Wife Suspicious Death: आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Tags :
BJP State PresidentCM Mohan yadavGwalior newsKumbh bathLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNational Philatelic MuseumPM Narendra ModiPolitical NewsScindia reached the marriage functionTop NewsTrending NewsVD Sharmaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजराष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article