मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior News: जेल में तंबाकू सप्लाई कर कैदियों का पी जाता था दूध, खुद को पीड़ित बताने वाले हत्या आरोपी का ऐसे हुआ पर्दाफाश

Gwalior News: ग्वालियर। भोपाल जिला प्रबंधन ने एक कैदी को लेकर बड़ा खुलासा किया। हत्या का आरोपी का कहना था कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
04:04 PM Jan 29, 2025 IST | Pushpendra

Gwalior News: ग्वालियर। भोपाल जिला प्रबंधन ने एक कैदी को लेकर बड़ा खुलासा किया। हत्या का आरोपी का कहना था कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। वह जेल में तंबाकू भी सप्लाई करता था। खुद को प्रताड़ित बताने वाले हत्या आरोपी गिर्राज यादव को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट में जेल प्रबंधन ने कई चौकाने वाले खुलासे किए। जेल प्रबंधन ने कोर्ट को बताया कि आरोपी जेल में तंबाकू सप्लाई करता है और दूसरे कैदियों का दूध भी पी जाता है। यह शिवपुरी या अशोकनगर जेल ट्रांसफर होना चाहता है ताकि वह वहां भी लोगों को धमकाने का काम कर सके।

एम्स में चल रहा इलाज

पूरा मामला अशोकनगर के पुलिस थाना बहादुरपुर का है। 27 अगस्त 2020 में हत्या का आरोपी गिर्राज कस्टडी में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जेल प्रबंधन भोपाल एम्स में आरोपी के खर्चे पर उसका इलाज करा रहा है। उसने केस की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior News) में याचिका दायर की। अशोकनगर थाना की इंस्पेक्टर नरेश रावत ने भोपाल सेंट्रल जेल से गिर्राज को लाकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में पेश किया। आरोपों को खारिज करते हुए जेल की ओर से बताया गया कि आरोपी गिर्राज मनमानी करता है। गिर्राज ने जेल प्रबंधन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने के साथ ही जेल में हत्या की आशंका भी जताई।

सख्ती करो तो आरोपी करता है भूख हड़ताल

कथित रूप से प्रताड़ित करने के सवाल पर भोपाल जेल प्रबंधन ग्वालियर ने हाईकोर्ट में जवाब दिया। प्रबंधन ने हाईकोर्ट को बताया गया कि आरोपी जेल में अवैध रूप से तंबाकू की सप्लाई करता है। जेल प्रबंधन के साथ ही वह साथी कैदियों के लिए भी परेशानी खड़ी करता है। आए दिन व अन्य कैदियों की हिस्से का दूध भी पी जाता है। सख्ती करने पर भूख हड़ताल पर बैठ जाता है। आरोपी किसी भी तरह शिवपुरी या फिर अशोकनगर जेल में ट्रांसफर होने के लिए प्रयासरत है। भोपाल जेल से ट्रांसफर के पीछे यह मंशा है कि वह शिवपुरी या अशोकनगर जेल में पीड़ित पक्ष के लोगों को धमकाकर प्रकरण को प्रभावित कर सके। जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए हाईकोर्ट ने मामला अगले आदेश के लिए सुरक्षित रख लिया है।

इस मामले में गिर्राज हुआ था गिरफ्तार

FIR के अनुसार 2020 को मोहर सिंह बबलू का पेड़ काट रहा था। तभी बलराम यादव आया और बोला की जमीन उसकी है। बलराम ने फोन लगाकर गिर्राज को बुलाया थोड़ी देर बाद गिर्राज अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और फरसा लाठियां से खुमान सिंह, खेलन सिंह, मोहर सिंह, शेर सिंह, और फूलबाई की मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई। जब इससे भी मन नहीं भरा तो टपरियों में आग लगा दी। इलाज के दौरान खुमान सिंह की मौत हो गई, इस मामले में गिर्राज जेल में बंद है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP IAS Transfer: CM मोहन यादव ने जापान जाने से पहले IAS तबादलों को दी हरी झंडी, 42 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर हटाए गए

MP News: मध्य प्रदेश अपराधों में 3.53 फीसदी की कमी, पुलिस मुख्यालय और SCRB का बड़ा दावा!

Tags :
accused Girraj YadavCrime Newsexposure of accusedGwalior newshearing of murder accusedjail managementLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews Updatepolice station Bahadurpurtobacco supply in jailTop NewsTorture in jailtreatment in AIIMSTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article