Gwalior News: बेटी की शादी के लिए करना था इंतजाम, रूपए नहीं लौटाने पर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
Gwalior News: ग्वालियर। जिले में एक बुजुर्ग ने पांच लाख रूपए वापस नहीं मिलने पर पुल से कुदकर अपनी जान दे दी। इस बात का खुलासा मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट से हुआ। इसमें उधार दिए गए व्यक्ति के द्वारा पैसे वापस नहीं लौटाने और उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। मृतक अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा वापस मांग रहा था। फिलहाल, पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी।
यह है पूरा मामला
दरअसल, मुरैना जिले के सबलगढ़ में रहने वाले पुरुषोत्तम सिंह ग्वालियर में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था। अपने घर से ड्यूटी करने के लिए निकले थे लेकिन उन्होंने रेलवे के पड़ाव पुल से कूदकर अपनी जान दे दी। रेलवे ट्रैक पर उनकी लाश को देख राहगीरों ने इसकी सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी। रेलवे ट्रैक (Gwalior News) पर शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देखकर जांच की तो उसकी जेब से दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने लिखा हुआ था कि पहले उसने अपना खुद का नाम पुरुषोत्तम बताते हुए लिखा था कि उसने देवेंद्र नाम के व्यक्ति को 5 लाख रुपए उधार दिए थे।
रूपए लौटाने से किया इंकार
काफी समय बीत चुका था उसकी बेटी की शादी की तारीख भी नजदीक आ रही थी। इसे लेकर पुरुषोत्तम, देवेंद्र से अपने 5 लाख रूपए वापस मांग रहा था। देवेंद्र उसे आजकल की कहकर टालता रहा और आखिर में आकर उसने 5 लाख रुपए वापस देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। इस बात को पुरुषोत्तम सहन नहीं कर पाया और अपने परिवार को न बताते हुए उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना को लेकर और मृतक के द्वारा सुसाइड नोट में लिखे जिक्र को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Abacus Competition Balaghat: श्रघवि ने एबेकस प्रतियोगिता में बालाघाट का नाम किया रोशन