Gwalior News: अजब मामला! परिवार को डराने के लिए आधी रात को ढोल पर डांस करता है बदमाश, देता है धमकियां!

Gwalior News: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के थाटीपुर थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर इलाके में रहने वाले एक परिवार का एक अजीब बदमाश ने जीना मुहाल कर दिया है। 7 महीने पहले इस बदमाश ने परिवार पर हमला कर घर पर फायर...
gwalior news  अजब मामला  परिवार को डराने के लिए आधी रात को ढोल पर डांस करता है बदमाश  देता है धमकियां

Gwalior News: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के थाटीपुर थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर इलाके में रहने वाले एक परिवार का एक अजीब बदमाश ने जीना मुहाल कर दिया है। 7 महीने पहले इस बदमाश ने परिवार पर हमला कर घर पर फायर किया था। अब यह बदमाश इस मामले में राजनामे के लिए परिवार को अजीबोगरीब तरीके से परेशान कर रहा है। आधी रात में यह बदमाश अपने साथियों के साथ आता है और इस परिवार के घर के बाहर ढोल तासे बजाता है और डांस करता है। किसी दिन यह बंदूक लेकर धमकाने के लिए आता है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस के साथ ही मध्यप्रदेश के सीएम से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह है पूरा मामला

दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर इलाके में रहने वाला रवि प्रताप सिंह और उनके परिवार इन दोनों मानसिक रूप से परेशान है। पड़ोस में रहने वाला एक बदमाश आधी रात के वक्त उनके घर के बाहर आता है। कभी ढोल ताशे बजाता है और डांस करता है तो किसी रात को अपने साथियों के साथ आकर गाली गलौच कर धमकियां देता है।

पीड़ित रवि प्रताप ने बताया कि वह 2017 में तृप्ति नगर स्थित इस घर में पहुंचे थे। उस दौरान इलाके में ही रहने वाले राजेंद्र बुंदेला सहित अन्य लोग उसके मकान के नीचे बैठकर शराब पीते थे। जब रवि के परिवार के लोगों ने राजेंद्र और अन्य लोगों को शराब पीने से मना किया तो फिर इन लोगों ने उनके घर फायर कर दिया था। उस समय मामला शांत हो गया था।

लेकिन इस साल फरवरी महीने में राजेंद्र और उनके साथियों ने रात में आकर घर के बाहर गाली गलौज की। जब वह लोग निकल कर राजेंद्र को समझने लगे तो राजेंद्र ने उनके साथ मारपीट की और फिर घर पर पथराव कर फायर भी किया। रवि ने इस घटना के बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले की पुलिस की जांच कर रही है।

रवि के मुताबिक राजेंद्र बुंदेला राजीनामा के लिए कई दिनों से उनके परिवार पर मानसिक रूप से दबाव डाल रहा है। रवि के मुताबिक राजेंद्र बुंदेला कभी आधी रात के बाद आकर उनके घर के बाहर ढोल ताशे लेकर आता है और बजाता है, वह अपने साथियों के साथ खूब डांस करता है। कभी-कभी राजेंद्र अपने साथियों के साथ आकर उनके परिवार को खत्म करने की धमकियां देता है। रवि के मुताबिक इन सब घटनाओं के उसने वीडियो बनाकर पुलिस से भी शिकायत की। लेकिन पुलिस ने थोड़ी सी पूछताछ करने के बाद सभी को बिना कार्रवाई के बाद छोड़ दिया।

पीड़ित रवि ने मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। रवि का कहना है कि वो मानसिक रूप से परेशान है एवं उसके परिवार को हमेशा डर लगा रहता है। लिहाजा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उसकी समस्या हल करने में मदद करे।

पुलिस ने दिया उचित कार्रवाई करने का आश्वासन

जब इस मामले पर पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फरियादी की पूरी मदद की जाएगी। थानी प्रभारी को भी इस संबंध में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। थाटीपुर थाने के टीआई महेश शर्मा ने भी बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है। एक वीडियो वायरल हुआ जो हमको मिला है इसकी जांच कराकर उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP में उठी भील प्रदेश की मांग, 3 अन्य राज्यों के ये जिले हैं शामिल|

Gwalior Crime News: प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो उसके मासूम भाई की बेरहमी से कर दी हत्या

Gwalior Police Fake Encounter: कालिया जिंदा है! ग्वालियर पुलिस ने कालिया के बेटे का किया एंकाउंटर, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में परिजन!

Tags :

.