Gwalior Police Action: ग्वालियर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 226 बदमाशों को भेज हवालात, 305 बदमाशों पर कड़ी निगरानी, रात भर पुलिस ने की गस्त
Gwalior Police Action: ग्वालियर। शहर की पुलिस के द्वारा शहर के विभिन्न चौराहा पर कांबिंग गस्त की गई। यह मार्च की पहली कांबिंग गस्त थी। गश्त के दौरान 226 स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी बदमाशों को पकड़कर दाखिले हवालात किया गया। जबकि, 305 ऐसे अपराधियों की घर जाकर निगरानी की गई जो कुछ समय से अपराध की दुनिया से अपना नाता तोड़ चुके हैं।
नकाबपोश बाइक सवारों पर पैनी नजर
पुलिस ने इस गश्त के दौरान शहर की सभी नाकाबंदी पॉइंट पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया। पुलिस का मुख्य फोकस नकाबपोश बाइक सवारों पर रहा। इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। वहीं, जो लोग संदिग्ध पाए गए, उन लोगों को भी हवालात के अंदर भेजा गया।
ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ग्वालियर शहर में हाल ही की कुछ दिनों में शहर के बाहरी अपराधियों द्वारा की जा रही वारदातों के कारण पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस गश्त में शहरी और ग्रामीण स्थान की एक-एक विशेष टीम को तैयार किया गया था, जिसकी निगरानी एसपी, सीएसपी और एसडीपी स्टार के अधिकारी की देखरेख में हुई।
226 बदमाश गिरफ्तार
इस अभियान के तहत पुलिस ने 226 बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्यालय में पेश किया। इसमें से कई पर स्थाई और गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके थे। इस बारे में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शहर वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार इस अभियान को चलाएगी और अपराधियों को किसी भी तरीके से बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कप्तान ने इन सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश भी दिए कि अपराधियों की धड़-पकड़ करने के दौरान पहले उनके घरों की घेराबंदी की जाए।
फिर दरवाजा खटखटाया जाए ताकि वे फरार ना हो सकें। साथ ही यह हिदायत भी दी गई कि गश्त के दौरान अपने मोबाइल बंद रखेंगे। नकाबपोश बाइक वालों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा। अब सड़क पर आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Fight Video Viral: युवाओं के बीच बढ़ रहा है गैंग कल्चर, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: DRDE Gwalior: स्वदेशी तकनीक से बना केमिकल युद्धक डिटेक्टर सेना में शामिल, बढ़ी भारतीय सेना की ताकत