Holi Festival 2025: रंग में भंग डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, होली में माहौल खराब करने वालों को खानी पड़ेगी जेल की हवा
Holi Festival 2025 ग्वालियर: देश भर में होलिका दहन 13 मार्च और धूलंडी यानी रंगों से होली 14 मार्च को खेली जाएगी। वहीं, रमजान का पवित्र महीना भी है। ऐसे में रोजेदार जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में पहुंचेंगे। हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में हुई हिंसा से सबक लेते हुए ग्वालियर पुलिस ने अपना ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जिससे होली में कोई हुड़दंग न फैला सके। होली के रंग में भंग डालने वालों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है।
ग्वालियर में 2500 से अधिक पुलिस जवान तैनात
होली के त्योहार और जुमा को देखते हुए ग्वालियर पुलिस भी एक्टिव मोड (Gwalior Police Alert) में है। महू की घटना को देखते हुए ग्वालियर पुलिस में शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए अपना ब्लूप्रिंट बनाया है। 13 और 14 मार्च को ग्वालियर की सड़कों पर ढाई हजार से ज्यादा पुलिस के अधिकारी और जवान शहर में तैनात रहेंगे। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने सख्त चेतावनी भी दी है। पुलिस ने निर्देश जारी किया है कि शहर का माहौल खराब (Holi Festival 2025) करने की कोशिश की तो जेल की हवा खानी पड़ेगी।
हुड़दंगियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के बीच अचानक 2 समुदाय आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर हिंसा की घटना सामने आई थी। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। दरअसल, इन दिनों रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है। वहीं, 13 और 14 मार्च को होली का त्योहार भी है। ऐसे में रोजेदार जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पहुंचेंगे तो दूसरी तरफ हिंदू शहर में होली की मस्ती में डूबे रहेंगे। ऐसे में त्योहार का माहौल खराब न हो इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं।
रंग में भंग डालने वालों को खानी पड़ेगी जेल की हवा!
ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव का कहना है, "शहर में लगभग 1 हजार स्थान पर होलिका का दहन होगा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोई संवेदनशील स्थान नहीं है। सभी से अपील की गई है परंपरागत त्योहारों को शालीनता के साथ मनाएं जो भी व्यक्ति माहौल खराब (Gwalior Police Alert) करने की कोशिश करेगा तो पुलिस ने पहले से ही ऐसे लोगों से निपटने की तैयारी कर रखी है।"
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: होलिका दहन के बाद धधकते अंगारे घर ले जाते हैं लोग, उसी से जलता है घर का चूल्हा, जानिए मालवा की अनोखी परंपरा
ये भी पढ़ें: MP Holi 2025: यहां है अनूठी परंपरा, भक्त के घर होली खेलने आते हैं भगवान