Gwalior Police News: होली से पहले पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 278 को पहुंचाया हवालात
Gwalior Police News: ग्वालियर। ग्वालियर में होली का त्योहार शांति से मनाया जाए इसके लिए ग्वालियर पुलिस अथक प्रयासों में लगी हुई है। ऐसी ही एक पहल के तहत ग्वालियर पुलिस ने होली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए 278 बदमाशों को दाखिले हवालात किया। साथ ही वही पुलिस के जवानों ने रात भर कांबिंग गस्त भी की और 350 बदमाशों के घर पर जाकर दस्तक दी। पुलिस द्वारा होली से 3 दिन पहले एक बड़ा अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस के जवानों ने रात भर कांबिंग गेस्ट करते हुए स्थाई और गिरफ्तारी सहित 278 बदमाशों को पकड़कर हवालात में पहुंचाया जबकि 350 पुराने बदमाशों की घर जाकर जांच की और उन्हें शांतिपूर्ण होली मनाने की हिदायत दी। ये ऐसे बदमाश थे जिन्होंने अपराध की दुनिया से काफी लंबे समय से दूरी बनाई हुई है।
278 बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा हवालात
पुलिस द्वारा गश्त के दौरान शहर के सभी चेक प्वाइंटों पर सघन चेकिंग की गई। गश्त के दौरान पुलिस का मुख्य फोकस नकाबपोश बदमाश तथा बाइक सवारों पर रहा। इस चेकिंग के दौरान पुलिस ने आधा सैंकड़ा से अधिक वाहनों को रोक कर पूछताछ की जबकि संदिग्ध पाए गए लोगों को हवालात भी भेजा गया। ग्वालियर शहर में हाल ही के दिनों में शहर में बाहरी अपराधियों द्वारा की जा रही वारदातों के कारण पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत शहरी और देहाती थानों की एक-एक विशेष टीम तैनात की गई है जिसकी निगरानी एसपी, सीएसपी और सगोप स्तर के अधिकारियों ने की। पुलिस (Gwalior Police News) ने 278 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर दी है, इसमें से कई पर स्थाई और गिरफ्तारी वारंट जारी थे।
पूरे जिले में बदमाशों के खिलाफ चलाया गया अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब होली के त्यौहार को मात्र तीन दिन रह गए हैं। आमजन का त्योहार फीका न पड़े और बदमाशों में पुलिस का भय बना रहे, इसके लिए पूरे जिले में बदमाशों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान में उन बदमाशों को टारगेट किया जा रहा है जो पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बने हुए थे। दबिश के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और कुछ ही घंटे में 278 बदमाशों को हवालात पहुंचा दिया। शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों की धरपकड़ के दौरान पुलिस (Gwalior Police News) ने पहले उनके घरों की घेराबंदी की फिर दरवाजा खटखटाया ताकि बदमाश फरार ना हो सके। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि गश्त के दौरान अपने-अपने मोबाइल बंद रखेंगे और नकाबपोश बाइक सवारों पर कड़ी नजर रखेंगे और उन्हें किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Rewa Crime News: रीवा मे बेवफा पति की शिकायत करने महिला थाना पहुंची पत्नी, यह है पूरा मामला
Sidhi Crime News: पति-पत्नी की मौत के बाद बाबा ने भी दी जान, जलती चिता में कूदकर की आत्महत्या
Rewa Rape News: जीजा ने साली को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी