Gwalior Politics News: अपहरण वाले मासूम से मिले मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कही यह बात

Gwalior Politics News: ग्वालियर। ग्वालियर का शिवाय अपहरण मामले में मासूम शिवाय गुप्ता से मिलने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। उन्होंने शिवाय की तारीफ करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में मासूम ने बहादुरी का परिचय दिया। हमारा संकल्प...
gwalior politics news  अपहरण वाले मासूम से मिले मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  कही यह बात

Gwalior Politics News: ग्वालियर। ग्वालियर का शिवाय अपहरण मामले में मासूम शिवाय गुप्ता से मिलने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। उन्होंने शिवाय की तारीफ करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में मासूम ने बहादुरी का परिचय दिया। हमारा संकल्प है कि बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई इस तरह की वारदात करने का दुःसाहस नहीं कर सके।

मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात

ग्वालियर के मुरार CP कॉलोनी से 6 साल के मासूम शिवाय का दिनदहाड़े हुए अपहरण ओर सकुशल वापसी पर आज शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवाय और उसके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवाय ओर उसके माता-पिता राहुल गुप्ता से बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवाय की जमकर तारीफ की। हर संकट में साथ खड़े रहने का वादा भी किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ये भी कहा कि संकट की घड़ी में मासूम ने बड़े धैर्य और वीरता का परिचय दिया।

सीएम ने की थी मॉनिटरिंग 

सिंधिया ने कहा कि डॉ. मोहन यादव और में खुद इस मामले में मॉनिटरिंग कर रहे थे। आज ग्वालियर आया तो सीधा शिवाय से मिलने पहुंचा। हमारी सरकार और हमारे प्रशासन का संकल्प है कि बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे भविष्य में इस तरह का अपराध बदमाश करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। घटना बहुत निंदनीय थी। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। मुझे उम्मीद है कि जल्द शिवाय अपने दोस्तों के साथ घुल मिलकर फिर से नए माहौल में ढल जाएगा। मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

आपको बता दें कि बदमाशों ने 13 फरवरी को ग्वालियर से शिवाय का फिरौती के लिए अपहरण किया था। लेकिन, पुलिस की सख्त घेराबंदी के चलते बदमाश उसे मुरैना जिले में छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस अपहरण कांड का खुलासा करते हुए 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Khajuraho News: कर्नाटक में पन्ना के 26 आदिवासी मजदूरों को 46 दिन तक कराया काम, बिना मजदूरी दिए ठेकेदार फरार

Mahakal Temple MP: महाकाल मंदिर में दो डिप्टी कलेक्टर सहित 9 अधिकारी नियुक्त, संभालेंगे पूरी व्यवस्था

Tags :

.