मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior PWD Engineer: नौकरी का झांसा देकर गेस्ट हाउस में की गलत हरकत, युवती ने इंजीनियर को चप्पलों से पीटा

ग्वालियर जिले में एक युवती द्वारा पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर की चप्पलों से धुनाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
01:55 PM Dec 09, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior PWD Engineer: ग्वालियर। ग्वालियर जिले में एक युवती द्वारा पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर की चप्पलों से धुनाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना ग्वालियर जिले के डबरा रेस्ट हाउस की है जहां सब इंजीनियर ने युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था। युवती का आरोप है कि रामस्वरूप कुशवाहा उसे नौकरी का झांसा देकर गलत हरकत कर रहा था।

युवती को नौकरी के लिए गेस्ट हाउस बुलाया, फिर करने लगा अश्लील हरकत

दतिया जिले का निवासी रामस्वरूप कुशवाहा वर्तमान में डबरा में पदस्थ है। किसी परिचित ने उसे एक युवती से मिलवाया था। उस युवती को नौकरी की बहुत सख्त जरूरत थी। युवती को देखते ही रामस्वरूप के मन में वासना जाग गई और वह लगातार युवती को नौकरी का झांसा देने लगा। कुशवाहा ने मौके का फायदा उठाकर युवती को डबरा रेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया। गेस्ट हाउस मिलने पहुंची युवती ने आरोप लगाया कि वह उसे कमरे में ले गया और गलत हरकत करने की कोशिश की। युवती तत्काल उसकी नीयत को भांप गई और गुस्से में उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी।

वीडियो में युवती PWD इंजीनियर को चप्पलों से पीट रही है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवती सरकारी इंजीनियर (Gwalior PWD Engineer) कुशवाहा पर चीखती-चिल्लाती नजर आ रही है। वह उसे लगातार चप्पलों से मार भी रही है। वायरल वीडियो में युवती यह कहती हुई दिखाई दे रही है कि तूने मुझे बहुत परेशान किया है, तुने मुझे बहन माना था, तूने कितनों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया। मैं अभी पुलिस को बुलाती हूं, युवती ने पहले कमरे के अंदर, फिर गेस्ट हाउस के बाहर इंजीनियर को चप्पलों से जमकर पीटा।

पुलिस ने कहा, अभी युवती ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है

जैसे ही इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। युवती ने थाने में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घटना के बाद सबइंजीनियर (Gwalior PWD Engineer) रामस्वरूप कुशवाहा ने कहा कि दो लोग महिला के साथ आए थे और मुझसे मारपीट की, मुझे नहीं पता, उन्होंने क्यों किया और अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए बात करने से मना कर दिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि युवती के द्वारा अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, जैसे ही युवती शिकायत दर्ज कराएगी तो कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें:

Digital Arrest Gwalior: साइबर ठगों के निशाने पर ग्वालियर, पांच दिन में 5 लोगों को किया डिजिटल अरेस्ट

Gwalior Minor Student Rape: कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दोस्त ने इंदौर ले जाकर किया दुष्कर्म

Gwalior Crime News: ग्वालियर से गायब हुई युवती गुजरात में मिली, भगाने वाले पिता-पुत्र अहमदाबाद से गिरफ्तार

Tags :
dabra guest houseengineer viral videoGwalior newsGwalior PWD EngineerMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPWD gwaliorramswaroop kushwahaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article