Gwalior Rape Accused: ग्वालियर में दुष्कर्म का आरोपी थाने से फरार, महिला को देख टॉयलेट का बहाना बनाकर भागा
Gwalior Rape Accused ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुष्कर्म का आरोपी थाने से फरार हो गया। दुष्कर्म के आरोपी को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था। आरोपी टॉयलेट का बहाना बनाकर थाने से ही फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश जुटी है, लेकिन अभी तक आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया है।
वैसे यह मामला हजीरा थाने का था, पड़ाव थाना पुलिस ने संबंधित थाना प्रभारी को इसकी जानकारी देकर पीड़ित महिला को हजीरा थाने में भेज दिया है। अब हजीरा थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी।
दुष्कर्म का आरोपी थाने से फरार
ग्वालियर के पड़ाव थाने में एक महिला बिरला नगर निवासी धर्मेंद्र जाटव के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि धर्मेंद्र जाटव की पत्नी उसकी पुरानी फ्रेंड है। इसी के चलते दोनों का आपस में घर पर आना-जाना लगा रहता था। इसी का फायदा उठाकर धर्मेंद्र जाटव ने पीड़ित महिला को काम दिलाने का झांसा देकर अपने पास बुलाया जब दो दिन पहले उसका पति बाहर गया हुआ था और पीड़ित महिला अपने घर पर अकेली थी तभी धर्मेंद्र अचानक उसके घर पर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात (Gwalior Rape Accused) को अंजाम दिया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने थाने में बुलाया था
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को पूछताछ (Gwalior Rape Accused) के लिए थाने में बुलाया था। वह अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा था, लेकिन वहां पीड़ित महिला को देखकर हक्का-बक्का रह गया। इसके बाद आरोपी टॉयलेट का बहाना बनाकर फरार हो गया। काफी देर बाद, जब वह वापस नहीं लौटा तो पुलिस ने टॉयलेट और थाने की परिसर में जाकर उसकी तलाश की, लेकिन वह वहां से फरार हो चुका था।
टॉयलेट का बहाना बनाकर फरार
पड़ाव पुलिस अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने दुष्कर्म की शिकायत (Gwalior Rape Accused) दर्ज कराई है। पूछताछ के लिए आरोपी को थाने में बुलाया गया था, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर टॉयलेट का बहाना बनाकर थाने से फरार हो गया है। पूरा का पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है। इसलिए महिला को उसके शिकायती आवेदन के साथ हजीरा थाने के लिए भेजा गया है। अब आगे की जांच और कार्रवाई हजीरा थाना पुलिस के द्वारा की जाएगी।
तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, हजीरा थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के फोटो के आधार पर उसकी खोज की जा रही है। आरोपी के घर और उसके रिश्तेदारों के यहां पर भी पुलिस दबिश (Gwalior Rape Accused Absconded) दे रही है। पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज
ये भी पढ़ें: Katni News: लापरवाही ने ले ली मासूम की जान, स्कूल के फंक्शन में करंट से 3 साल के बच्चे की मौत