मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पहली रोज़ा के दिन परिवार में मातम, छत का प्लास्टर गिरने से 5 साल के मासूम की मौत, ज़िन्दगी और मौत से जंग लड़ रहा 2 साल का भाई

Gwalior Roof Collapse ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रमजान के पहले दिन एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में उसके 2 साल का छोटा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज...
11:22 AM Mar 03, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Roof Collapse ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रमजान के पहले दिन एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में उसके 2 साल का छोटा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज शहर के सबसे बड़े सरकारी जयारोग्य अस्पताल में जारी है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

सोते बच्चों पर गिरा छत का प्लास्टर

ग्वालियर थाना क्षेत्र के नूरगंज मोहल्ला सेवा नगर में बेड पर सो रहे दो मासूम बच्चों पर अचानक छत का प्लास्टर (Gwalior Roof Collapse) भरभराकर गिर गया। हादसे में एक पांच साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 साल का मासूम हनी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होने के साथ ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

एक बच्चे की मौत, एक की हालत गंभीर

हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल मलबे में दबे दोनों मासूम बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। लोग आनन-फानन में बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पांच साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो साल का एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है। इस हादसे की अब तक पुलिस को कोई सूचना नहीं गई है। पुलिस को अस्पताल से हादसे की जानकारी मिली है।

रमजान के पवित्र महीने में घर में पसरा मातम

गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने को लेकर परिवार के लोग काफी उत्सुक थे​ घर में रमजान माह ​की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। ​लेकिन, बच्चे की मौत के बाद परिजन​ अभी सदमे में ​हैं। इबादत ​के इस पवित्र महीने में 20 साल पुराने घर का छत का प्लास्टर गिर गया। घर का चिराग बुझ​ने से परिवार में सन्नाटा छाया हुआ है

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Rajgarh Newborn in Garbage: राजगढ़ में मानवता फिर शर्मसार! बेटी हुई तो कचरे में फेंक कर भाग गई मां

ये भी पढ़ें: Kubereshwar Dham Death: कुबेरेश्वर धाम में चल रही प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में जबलपुर के युवक की मौत, दो दिन में 2 व्यक्तियों ने तोड़ा दम

Tags :
Gwalior newsgwalior news in hindiGwalior News LatestGwalior Police Station AreaGwalior Roof CollapseRamadan 2025ग्वालियर में रमजानछत का प्लास्टररमजान में बच्चे की मौत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article