Gwalior School News: होमवर्क न करने पर UKG के छात्र की बेरहमी से पिटाई, प्रबंधन बोला- 'हम तो ऐसे ही पढ़ाते हैं'

स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के गाल पर इतने चाटे मारे गए कि उसकी गाल पर उंगलियां तक छप गई। छुट्टी होने के बाद छात्र जब अपने घर पहुंचा तब जिन्होंने गाल पर आए निशान के बारे में उससे पूछा तो छात्र ने पूरा वाकया बताया।
gwalior school news  होमवर्क न करने पर ukg के छात्र की बेरहमी से पिटाई  प्रबंधन बोला   हम तो ऐसे ही पढ़ाते हैं

Gwalior School News: ग्वालियर। ग्वालियर के एक निजी स्कूल में क्लास टीचर द्वारा 6 वर्षीय बच्चे को होमवर्क पूरा न करने पर बुरी तरह मारने का मामला सामने आया है। जब इस बारे में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो प्रबंधन ने कहा कि हम तो ऐसे ही पढ़ाते हैं। पूरा मामला ग्वालियर के श्री राम ग्लोबल स्कूल का है जहां यूकेजी के 6 वर्षीय छात्र की क्लास टीचर ने होमवर्क पूरा न करने पर गाल पर चांटे ही चाटे की बौछार कर दी। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के गाल पर इतने चाटे मारे गए कि उसकी गाल पर उंगलियां तक छप गई। छुट्टी होने के बाद छात्र जब अपने घर पहुंचा तब जिन्होंने गाल पर आए निशान के बारे में उससे पूछा तो छात्र ने पूरा वाकया बताया। परिजनों को इस बात का पता चलने पर पेरेंट्स द्वारा क्लास टीचर से बात की गई तो क्लास टीचर का कहना था कि हमारे स्कूल में तो ऐसे ही पढ़ाते हैं, अब आप स्वयं डिसाइड कर लें कि आपको बच्चे को स्कूल में पढ़ाना है या नहीं।

स्कूल में शिकायत की तो वॉट्सऐप ग्रुप पर भी किया ब्लॉक

श्रीराम ग्लोबल स्कूल जो कि ग्वालियर के सिटी सेंटर गोविंदपुरी में स्थित है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को पेरेंट्स व्हाट्सएप ग्रुप पर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीटने वाली टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए। परीक्षित ग्वालियर शहर की सिटी सेंटर स्थित महल गांव का रहने वाला है। वह गोविंदपुरी राम वाटिका के पास स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल (Gwalior School News) में कक्षा यूकेजी का छात्र है। कुछ दिन पहले वह एक शादी समारोह में शामिल होने परिजन के साथ चला गया था। इस वजह से वह अपना होमवर्क कंप्लीट नहीं कर पाया।

स्कूल प्रबंधन का रवैया था गलत

हालांकि परिजन के द्वारा यह बात बच्चे की क्लास टीचर को बता दी गई थी परंतु इसके बावजूद भी जब बच्चा स्कूल पहुंचा तब उसकी क्लास टीचर नीलम ने उसकी बहुत बेरहमी से पिटाई कर दी। गाल पर इतने चाटे मारे कि उनकी उंगलियों के निशान उसके गाल पर छप गई। बच्चा स्कूल से घर पहुंचा तो काफी डरा और सहमा हुआ था। मारपीट के कारण बच्चा अब इतना भयभीत हो चुका है कि वह स्कूल जाना ही नहीं चाहता और स्कूल के नाम से रो पड़ता है। परिजनों द्वारा जब इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई तो उनका रवैया बहुत गलत था। उन्हें शिकायत न करने के लिए धमकाया भी गया।

पुलिस में शिकायत करने पर स्कूल प्रबंधन ने दी धमकी

इस पर परिजनों ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में भी बच्चे के साथ मारपीट का फोटो शेयर कर दिया जिस पर फोटो डिलीट कर उन्हें ग्रुप से ही हटा दिया गया। अब स्कूल प्रबंधन की तरफ से धमकी दी जा रही है कि अगर थाने में शिकायत की गई तो वह उनका रहना मुश्किल कर देंगे। पुलिस ने छात्र की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र के परिजनों द्वारा बातचीत में बताया गया कि उन्होंने कभी अपने बच्चे को हाथ तक नहीं लगाया और स्कूल टीचर (Gwalior School News) ने उसको सिर्फ इस बात पर इतनी बेरहमी से मारा कि उसने होमवर्क नहीं किया। मामले की शिकायत पर टीचर ने कहा कि इस स्कूल में हम ऐसे ही पढ़ते हैं पढ़ना हो तो पढ़ाओ नहीं तो कहीं और लेकर चले जाओ। अब छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत थाना विश्वविद्यालय में की है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Beer Party School: शिक्षा के मंदिर में केक काटकर उड़ाई बियर, वीडियो वायरल

MP Board Exam: 25 फरवरी से एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

CBSE Board Exam 2025: आज से 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुरू, स्टूडेंट्स रखें इन बातों का ध्यान

Tags :

.