ग्वालियर शिवाय अपहरण कांड: मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, मामा से बदला लेने के लिए किडनैपिंग
Gwalior Shivay Kidnaping Case मुरैना: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हुए शिवाय अपहरण कांड में मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गए थे। दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी कुतवार इलाके में इकट्ठे हैं और लूट की योजना बना रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, गोली लगने से आरोपी घायल हो गए।
ग्वालियर में बदमाशों ने किया था 6 साल के बच्चे का अपहरण
बता दें कि, 13 फरवरी को ग्वालियर में मुरार के सीपी कॉलोनी से मां की आंखों में मिर्ची झोंककर 6 साल के मासूम का अपहरण करने वाले 2 बदमाशों को मुरैना पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान राहुल गुर्जर निवासी गढ़ौरा और बंटी उर्फ लल्ला गुर्जर निवासी शिवराम का पुरा जिला मुरैना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार इस पूरे अपहरण कांड का सरगना राहुल है, जिसने पूरी साजिश रची थी। वहीं, इस कांड में शामिल 2 अन्य अपहरणकर्ता अभी फरार बताए जा रहे हैं। अपहरण कांड में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
गोलीबारी में बदमाशों के पैर में लगी गोली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, माता बसैया थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के कुतवार बांध के पास कुछ बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर जब आरोपियों पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस को नजदीक आता देख आरोपियों ने फायरिंग (Gwalior Shivay Kidnaping Case) शुरू कर दी। कुछ गोलियां पुलिस वाहन में भी लगी। जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो 2 आरोपी घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गए।
मामा से बदला लेने के लिए भांजे का अपहरण
शुरुआती पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि शिवाय के मामा अरुण गोयल से आरोपी राहुल गुर्जर का लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस दौरान कुछ 2 किलो सोना गिरवी रखने की बात भी सामने आ रही है। इसलिए मामा को सबक सिखाने के लिए बदमाशों ने भांजे को किडनैप किया गया। ताकि 1 करोड़ की फिरौती मांगी जा सके। पुलिस को आरोपियों से लाल रंग की अपाचे बाइक भी बरामद हुई है। यह वही गाड़ी बताई जा रही है, जिसे अपहरण में प्रयोग किया था।
बदमाशों से बाइक और अवैध हथियार बरामद
वहीं, एसपी मुरैना समीर सौरभ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, "दोनों बदमाशों पर ग्वालियर के रहने वाले शिवाय के अपहरण का आरोप है। आरोपियों के कब्जे से किडनैपिंग के दौरान इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक, अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। मुरैना पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को भी बदमाशों के पकड़े जाने की सूचना दे दी है। इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।"
आरोपी ने अपहरण में शामिल होने से किया इनकार
फिलहाल आरोपी बंटी गुर्जर का कहना है, "हमने शिवाय का अपहरण (Gwalior Shivay Kidnaping Case) नहीं किया है। हमारे पास हथियार था तो हमने पुलिस पर फायरिंग कर दी, फिर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे हमें गोली लग गई। इस अपहरण से हमारा कोई लेना देना नहीं है।"
(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gwalior Kidnapping Case: शिवाय को मुरैना में छोड़कर भागे किडनैपर, पुलिस ने बच्चे को माता-पिता को सौंपा
ये भी पढ़ें: Seopur Dulha Maut: बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, डांस किया, घोड़ी पर बैठे-बैठे थम गई सांसें, मातम में बदली खुशियां