मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Smart Police: अब डिजिटल तरीके से लाइव लोकेशन लेकर बदमाशों पर होगी कार्रवाई, जल्द मिलेंगे डिजिटल वायरलेस

Gwalior Smart Police: ग्वालियर। बहुत जल्द ग्वालियर पुलिस अब स्मार्ट और हाईटेक होने जा रही है क्योंकि 20 साल पुराने वायरलेस सेट से पुलिस को अब मुक्ति मिलने जा रही है।
04:05 PM Mar 04, 2025 IST | Pushpendra

Gwalior Smart Police: ग्वालियर। बहुत जल्द ग्वालियर पुलिस अब स्मार्ट और हाईटेक होने जा रही है क्योंकि 20 साल पुराने वायरलेस सेट से पुलिस को अब मुक्ति मिलने जा रही है। अब डिजिटल वायरलेस सेट जल्द ही ग्वालियर पुलिस को मिलने वाले हैं। इस डिजिटल वायरलेस सेट में कॉलिंग और लाइव लोकेशन जैसी तमाम खूबियां देखने को मिलेगीं। रोजमर्रा की ड्यूटी से लेकर ट्रैफिक वीवीआईपी मूवमेंट में 20 साल पुराने इन वायरलेस सेट के कारण होने वाली परेशानियों से पुलिस को बहुत जल्द निजात मिलने वाली है।

डिजिटल वायरलेस से लैस होगी पुलिस

डिजिटल वायरलेस सेट इससे पहले इंदौर और पिछले महा भोपाल में पुलिस को दिए जा चुके हैं। वर्तमान में जो वायरलेस सेट ग्वालियर पुलिस के पास हैं, वह मोटरोला कंपनी के हैं। वर्ष 2005 में पुलिस को यह सेट दिए गई थे। उसके बाद सेट नहीं बदले गए। इन वॉयरलैस सेटों में तमाम खामियां आने लगी थीं। इसके चलते पुलिस का आपसी संवाद बहुत प्रभावित हो रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी वीवीआईपी मूवमेंट ट्रैफिक और भीड़भाड़ वाले मूवमेंट में होता है। डिजिटल वायरलेस सेट आने के बाद यह परेशानी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी।

डिजिटल वायरलेस सेट में होंगी तमाम खूबियां  

नई डिजिटल वायरलेस सेट की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी जाएगी। इससे दूधराज के इलाकों में भी बेहतर संवाद हो सकेगा। इस फ्रीक्वेंसी को बाहरी व्यक्ति मैच नहीं कर सकता। नई डिजिटल सेट में बेहतर बैटरी बैकअप होगा। पूरे दिन बैटरी काम कर सकेगी। कई पुलिसकर्मी होते कहीं है और (Gwalior Smart Police) कंट्रोल रूम द्वारा जब उनकी लोकेशन पूछी जाती है, तो वह गलत बता देते हैं। अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब लाइव लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी। इस नए वायरलेस सेट में कॉलिंग सुविधा भी रहेगी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Theft News: जब चोरी करने के लिए कुछ नहीं मिला तब सिगरेट ही चुरा कर ले गए चोर, घटना CCTV में कैद 

ये भी पढ़ें: Indore Begging News: भिक्षावृत्ति छोड़ चुके महिलाओं और पुरुषों ने शुरू किया रोजगार , 2500 से अधिक लोग रोजगार से जुड़े

Tags :
action will be taken against miscreantsDigital wirelessGwalior newsGwalior PoliceGwalior Smart Policelive locationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnew gadgetTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article