मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

रील से सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक, नाबालिग भतीजे ने चुराई फौजी चाचा की पिस्टल

Gwalior Soldiers Pistol ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के लिए एक भतीजे ने अपने आर्मी में पदस्थ चाचा की लाइसेंसी पिस्टल घर से चुरा ली। जब घर में पिस्टल नहीं मिली...
12:49 PM Feb 02, 2025 IST | Amit Jha
featuredImage featuredImage

Gwalior Soldiers Pistol ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के लिए एक भतीजे ने अपने आर्मी में पदस्थ चाचा की लाइसेंसी पिस्टल घर से चुरा ली। जब घर में पिस्टल नहीं मिली तो हंगामा मच गया। जिसे देख भतीजा डर गया और उसने अपने दोस्त को छुपाने (Gwalior Soldiers Pistol Stolen) के लिए पिस्टल दे दी। पुलिस ने जब मामला दर्ज कर पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए तो इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद परिवार के साथ-साथ पुलिस भी हैरान हो गई।

रील के लिए फौजी के भतीजे ने चुराई पिस्टल

दरअसल, पूरा मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर  का है। क्षेत्र में रहने वाले संजीव गुर्जर इंडियन आर्मी में जवान हैं और लखनऊ में पदस्थ हैं। उनकी लाइसेंसी पिस्टल घर पर रखी हुई थी। जब वहां छुट्टी पर घर आए तो पिस्टल, दो मैगजीन और कारतूस गायब थे। जिसे लेकर घर में हंगामा मच गया। फौरन इसकी सूचना पुलिस को गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया। जब पुलिस संजीव के घर पहुंची और बारीकी से जांच पड़ताल की तो मामला चोरी का नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू की।

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए नाबालिग ने की पिस्टल की चोरी

पुलिस ने संजीव के बड़े भाई के 13 साल के नाबालिग बेटे से बातचीत की तो पहले उसने पुलिस को इधर-उधर की बातों से गुमराह किया, फिर उसने बताया कि अलमारी में रखी पिस्टल, मैगजीन और कारतूसों की चोरी उसने ही की है। उसने  बताया कि घर में चोरी को लेकर हंगामा होने पर अपने दोस्त को छुपाने के लिए दे दी थी। जब पुलिस ने ऐसा करने की वजह पूछी तो उसकी बात को सुन पुलिस और परिवार के लोग भी हैरत में पड़ गए। उसने बताया कि यहां सब सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील डालने के लिए किया था, जिससे उसे लाइक और फॉलोअर्स मिल सके।

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस ने तत्काल उसके दोस्त के घर पहुंच कर पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद (Soldiers Minor Nephew Stolen) कर लिए। फिलहाल इस मामले में चोरी होने पर पुलिस पहले ही मुकदमा दर्ज कर चुकी थी। इसलिए दोनों ही नाबालिगों को बाल अपचारी बनाया है और इसे लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

नाबालिग भतीजे ने दोस्त को छुपाने की लिए दी पिस्टल

ASP ग्वालियर निरंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के लिए एक भतीजे ने अपने आर्मी में पदस्थ चाचा की लाइसेंसी पिस्टल घर से चुरा ली। जब घर में पिस्टल नहीं मिली तो हंगामा मच गया। जिसे देख भतीजा डर गया और उसने अपने दोस्त को छुपाने के लिए पिस्टल दे दी। पुलिस ने जब मामला दर्ज कर पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए तो इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद परिवार के साथ-साथ पुलिस भी हैरान हो गई। इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।"

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं वाहन का वाहन पलटा, एक की मौत, 5 लोग घायल

ये भी पढ़ें: MBBS Admision Fraud: एमबीबीएस में एडमिशन के नाम हुई लाखों की ठगी, राजस्थान पुलिस पहुंची धनपुरी

Tags :
Crime in GwaiorGwalior Crime NewsGwalior SoldiersGwalior Soldiers NewsGwalior Soldiers PistolGwalior Soldiers Pistol NewsGwalior Soldiers Pistol StolenSocial Media ReelSoldiers Minor Nephew StolenTheft in GwaliorTheft in Gwalior Soldiers Houseग्वालियर में फौजीफौजी की पिस्टल चोरीरील के लिए पिस्टल चोरी

ट्रेंडिंग खबरें