मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Spa Centre: स्पा सेंटर में मसाज कराने आए व्यक्ति ने महिला कर्मचारी को जूते से पीटा

स्पा सेंटर में देर रात पहुंचे युवक ने वहां एक युवती की जूतों से सिर्फ इसलिए पिटाई की क्योंकि युवती ने युवक की मसाज करने से मना कर दिया।
12:02 PM Feb 25, 2025 IST | Sunil Sharma

Gwalior Spa Centre: ग्वालियर। ग्वालियर के एक स्पा सेंटर में एक युवक द्वारा स्टाफ की जूतों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में देर रात पहुंचे युवक ने वहां एक युवती की जूतों से सिर्फ इसलिए पिटाई की क्योंकि युवती ने युवक की मसाज करने से मना कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

मसाज नहीं करने से नाराज होकर की पिटाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर सिटी सेंटर स्थित महलगांव के एक स्पा सेंटर में जमकर हंगामा हुआ। यहां स्पा सेंटर पर बलराम उर्फ बल्लू घुरैया मसाज कराने पहुंचा था लेकिन स्पा सेंटर बंद होने का समय हो गया था जिसके चलते कर्मचारी युवती ने मसाज करने से मना कर दिया। युवती के मना करने पर बल्लू इतना भड़क गया कि उसने स्पा सेंटर की महिला कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और जूते से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की घटना स्पा सेंटर में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हुई है। वहीं पुलिस ने मारपीट की शिकार युवतियों की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी बलराम उर्फ बल्लू घुरैया के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी फरार है।

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कही यह बात

मुरैना जिले की जोरा निवासी महक यादव मॉडल टाउन में किराए पर रहती है। ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित मोना फैमिलीज एंड स्पा सेंटर (Gwalior Spa Centre) में जॉब भी करती है। महक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह स्पा सेंटर जब बंद कर रही थी तभी एक युवक अचानक अंदर घुस आया और स्पा मसाज के लिए जिद करने लगा। इस पर महक द्वारा यह कहा गया कि अब स्पा सेंटर बंद हो गया है, आप कल आइए। इस पर युवक नाराज हो गया और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब महक ने गाली देने से मना किया तब बल्लू उर्फ बलराम घुरैया ने अपने पैर से जूता निकालकर उस पर टूट पड़ा और उसे मारना शुरू कर दिया।

बीच-बचाव करने आए दूसरे स्टाफ को भी पीटा

इसी समय स्पा सेंटर (Gwalior Spa Centre) की मालकिन लता साहू तथा अन्य ने आकर बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसने उन्हें भी मारना शुरू कर दिया। अन्य कर्मचारियों द्वारा जब महक को बचाने का प्रयास किया तब हमलावर ने उनके साथ भी मारपीट की। करीब 15 मिनट तक यह हंगामा चलता रहा। इस पूरी घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तब पुलिस ने वहां पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police Ghotala: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों ने किया बड़ा घोटाला, फर्जी मेडिकल बिल बना 76 लाख रुपये उठाए

Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को

Gwalior Crime News: खास दोस्त ने ही बंधक बना मांगे 50 हजार रुपए, कट्टे दिखाकर बना लिया अश्लील वीडियो

Tags :
gwalior city newsGwalior police newsGwalior Spa CentreGwalior Spa Centre newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsspa centre newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article