मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन पर यात्रियों ने किया हमला, घटना से कई ट्रेनें प्रभावित

Gwalior Stone Pelting on Train ग्वालियर: मध्य प्रदेश के छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन पर स्थानीय यात्रियों ने हमला कर दिया। घटना देर रात करीब 1 बजे की है,...
12:11 PM Jan 28, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Stone Pelting on Train ग्वालियर: मध्य प्रदेश के छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन पर स्थानीय यात्रियों ने हमला कर दिया। घटना देर रात करीब 1 बजे की है, जब प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे नहीं खोलने पर आक्रोशित होकर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। ट्रेन में बैठे कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है। पथराव में ट्रेन की कई बोगियों के दरवाजे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है।

महाकुंभ जा रही ट्रेन पर यात्रियों ने किया हमला

हमले के दौरान ट्रेन में सवार यात्री, महिलाएं और बच्चों में डर दिखा। इस दौरान कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में यात्री सुरक्षा की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि उपद्रवियों ने ट्रेन में जबरन घुसने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को तत्काल मौके पर बुलाया गया। रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। घटना से रेल यातायात प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें लेट हुईं।

ट्रेन पर हमला के बाद आरोपी मौके से फरार

वहीं, छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी (Chhatarpur Civil Line Police Station Incharge) वाल्मीक चौबे ने कहा कि रात करीब एक बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन पर गेट नहीं खोलने के कारण कुछ लोगों ने ट्रेन में पत्थर मारकर तोड़फोड़ (Gwalior Stone Pelting on Train) की है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन छतरपुर से प्रयागराज कुंभ जा रही थी, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

खजुराहो और छतरपुर में भी उपद्रव

वहीं, हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "रात करीब 2 बजे हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। जानकारी लगने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देकर ट्रेन को रवाना किया, खजुराहो और छतरपुर में भी लोगों ने उपद्रव किया है।"

गेट नहीं खुलने पर हंगामा

रेलवे मंडल झांसी के पीआरओ मनोज सिंह (Railway Division Jhansi PRO Manoj Singh) ने बताया कि "प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। कुछ महिलाएं और पुरुष ट्रेन के गेट खोलने को कह रहे थे। जब गेट नहीं खुले तो लोगों ने हंगामा किया। वीडियो में कुछ लोग कांच में तोड़फोड़ करते दिखाई रहे हैं। घटना के दौरान फौरन ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर ट्रेन को रवाना कराया। हमने ओरछा से एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए चलाई है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।"

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: CM मोहन यादव ने जापान जाने से पहले IAS तबादलों को दी हरी झंडी, 42 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर हटाए गए

ये भी पढ़ें: Husband Murder Wife: शिक्षक पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, मार्निंग वॉक जाने से पहले घोंटा पत्नी का गला

Tags :
Chhatarpur Civil Line Police StationChhatarpur Civil Line Police Station InchargeGwalior Crime Newsgwalior crime news todaymahakumbh 2025Prayagraj Maha KumbhRailway Division JhansiStone Pelting on TrainVandalism in trainट्रेन पर हमलाप्रयागराज महाकुंभ 2025प्रयागराज महाकुंभ ट्रेनमहाकुंभ 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article