मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Rape News: हवसी टीचर ने कोचिंग पढ़ने आई छात्रा को पत्नी की तरह रखा, फिर बनाया हवस का शिकार

Gwalior Student Raped ग्वालियर: हमारे यहां शिक्षक और स्टूडेंट का रिश्ता बहुत पवित्र माना गया है, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर की हजीरा क्षेत्र में कोचिंग...
11:34 AM Mar 04, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Student Raped ग्वालियर: हमारे यहां शिक्षक और स्टूडेंट का रिश्ता बहुत पवित्र माना गया है, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर की हजीरा क्षेत्र में कोचिंग पढ़ने गई छात्रा से कोचिंग में पढ़ा रहे शिक्षक को प्यार हो गया। इसके बाद आरोपी टीचर छात्रा को शादी का झांसा देकर पत्नी की तरह रखा। इस बीच आरोपी ने छात्रा के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। शातिर टीचर ने इस दौरान कुछ प्राइवेट फोटो भी खींच लिए। जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी शिक्षक ने इंस्टाग्राम पर कर फोटो वायरल कर दी।

ग्वालियर में टीचर ने छात्रों के साथ किया दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया है कि फोटो खींचने के बाद आरोपी टीचर छात्रा से लगातार प्यार का झूठा नाटक करता रहा। एक दिन जब छात्रा ने शादी का प्रमाण पत्र मांगा तो आरोपी ने प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी दे दी और छात्रा (Gwalior Student Raped) को चुप रहने के लिए कहा। लेकिन, छात्रा जब नहीं मानी तो उसने शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने ग्वालियर की हजीरा थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी यशराज विदुआ को गिरफ्तार कर लिया है।

शातिर टीचर ने खींची प्राइवेट फोटो

ग्वालियर की हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने हजीरा थाने में रिपोर्ट (Coaching Class in Gwalior ) दर्ज कराई थी। छात्रा ने बताया है कि करीब 2 साल पहले कोचिंग में पढ़ाने वाले एक टीचर से उसका प्रेम हो गया था। आरोपी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ कई बार अपनी कोचिंग में ही शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान उसने अपने मोबाइल से कुछ प्राइवेट फोटो भी खींच लिए थे। उन फोटो को दिखाकर आरोपी यशराज लगातार धमकियां दे रहा था।

आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

छात्रा के द्वारा लगातार शादी का दबाव डालने पर आरोपी ने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए छात्रा को अपने किसी मित्र के घर ले गया और वहां शादी का झूठा नाटक किया। वह फोटो और वीडियो भी बनवा लिया। लेकिन, जब युवती ने शादी का प्रमाण पत्र मांगा तो आरोपी शिक्षक ने कहा कि कागज की कमी के चलते शादी नहीं हो पाई है। जिसके बाद छात्रा को समझ आया कि उसके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद छात्रा ने हजीरा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

ये भी पढ़ें: Singrauli News: कोयले के लिए हटाए जाएंगे 1 लाख से ज्यादा लोग, मिटने वाला है सिंगरौली का नामोनिशां!

Tags :
Coaching Class in GwaliorCrime in GwaliorGwalior Crime Newsgwalior rape newsGwalior Raped CaseGwalior Raped NewsGwalior Student RapedHazira police station areaग्वालियर में अपराधग्वालियर में कोचिंगग्वालियर में क्राइमग्वालियर में छात्रा से दुष्कर्मग्वालियर में दुष्कर्मटीचर में किया दुष्कर्महजीरा थाना क्षेत्र

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article