Gwalior Suicide Case: ग्वालियर किले से 9वीं की छात्रा ने कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Gwalior Suicide Case: ग्वालियर। शहर में एक नाबालिग स्कूल की छात्रा ने राजा मानसिंह फोर्ट (किले) से संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी लेकिन किले पर कब और कैसे पहुंच गई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे घटनाक्रम को जांच में ले लिया है।
नाबालिग ने किले से लगाई छलांग
ग्वालियर शहर के प्रसिद्ध राजा मानसिंह फोर्ट यानी ग्वालियर किले संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को किले से छलांग लगाते हुए देख किले पर मौजूद सैलानियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किले की तलहटी की झाड़ियों में फंसा छात्रा के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे घटनाक्रम को जांच में ले लिया है।
आत्महत्या के कारणों की जांच में पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक छात्रा 9th क्लास की छात्रा थी। मृतिका अपने थाना बहोड़ापुर क्षेत्र के आनंद नगर घर से शाम को कोचिंग जाने के लिए अपनी एक्टिवा गाड़ी से निकली थी। लेकिन यह किसी को नहीं पता की युवती अपनी गाड़ी से किले पर किन परिस्थितियों में पहुंची। फिलहाल नाबालिग छात्रा द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बेटी की मौत से वदहवास माता-पिता फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नही हैं। फिलहाल, थाना पड़ाव पुलिस पूरे घटनाक्रम की विवेचना में जुटी हुई है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: