Gwalior Suicide: भाई से झगड़े के बाद 8वीं की छात्रा नदी में कूदी, युवक ने अपनी जान दांव पर लगाकर बचाया

नाबालिग बच्ची होली की छुट्टियों में अपने घर गई थी। सुबह अपने गांव से हॉस्टल आई, इसके बाद वह पार्वती नदी के पुल पर पहुंची और लगभग 40 फीट की ऊंचाई से नदी में अपनी जान की परवाह न करते हुए आत्महत्या के लिए छलांग लगा दी।
gwalior suicide  भाई से झगड़े के बाद 8वीं की छात्रा नदी में कूदी  युवक ने अपनी जान दांव पर लगाकर बचाया

Gwalior Suicide News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भितरवार करेरा मार्ग पर स्थित पार्वती नदी के पुल से कूद कर एक नाबालिग द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के समय घटना के समय मौके पर मौजूद और नदी में नहा रहे एक युवक ने जैसे ही नाबालिग को कूदते देखा, उसने तत्काल अपनी जान की बाजी लगा कर नाबालिग को पानी से बाहर निकाला और उसकी प्राण रक्षा की। घटना का पता चलते ही पुलिस द्वारा छात्रा के परिजनों को बुलाया गया और समझाइश देकर छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

नदी पर नहा रहे युवक ने बचाया नाबालिग को

नाबालिग को सुरक्षित बचाने के बाद युवक ने लड़की द्वारा नदी में कूदने की सूचना डायल 100 को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग बच्ची को लेकर थाने आ गई। वहां उससे पूछताछ की गई और उसके परिजनों को वहां पर बुलाया गया। पूछताछ में यह जानकारी निकलकर सामने आई कि नाबालिग कक्षा आठवीं की छात्रा है और करियावटी गांव की रहने वाली है। वह भितरबार कृषि उपज मंडी प्रांगण के पीछे बने जूनियर बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है। नाबालिग बच्ची होली की छुट्टियों में अपने घर गई थी। सुबह अपने गांव से हॉस्टल आई, इसके बाद वह पार्वती नदी के पुल पर पहुंची और लगभग 40 फीट की ऊंचाई से नदी में अपनी जान की परवाह न करते हुए आत्महत्या (Gwalior Suicide News) के लिए छलांग लगा दी।

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने यह बताई आत्महत्या की वजह

उस समय गनीमत यह रही कि नदी के किनारे पर एक युवक नहा था। जब युवक ने नदी के पानी में कूदकर डूबते हुए नाबालिग लड़की को देखा तो वह भी तुरंत नदी में कूद गया और नाबालिग छात्रा को अपनी जान पर खेल कर पानी से बाहर निकाल लाया। बाहर आने के बाद जब नाबालिग से पूछताछ की गई तब उसके द्वारा अपना किसी भी तरह का कोई परिचय नहीं दिया गया। इस पर तुरंत ही भितरवार पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काली मौके पर पहुंची और छात्रा को अपने साथ लेकर थाने आ गई। वहां पूछताछ में पता चला कि छात्रा का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद मां ने लड़की की पिटाई कर दी थी, जिससे नाराज होकर नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या (Gwalior Suicide News) करने का प्लान बना लिया था।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Cow Death: आधा दर्जन से ज्यादा गायों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत, पानी के पीने से 20 गाय हुईं बेहोश

MP MLA Cases: सांसद-विधायकों के खिलाफ 19 आपराधिक मामले लंबित, हाईकोर्ट के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब

Gwalior Murder Case: 12 साल की बच्ची ने कबूला 4 साल के बच्चे की हत्या का जुर्म! मर्डर मिस्ट्री जिसने मनोचिकित्सक को भी कर दिया हैरान

Tags :

.