Gwalior Suicide News: पति से झगड़े के बाद पत्नी तीन बच्चों को लेकर हुई गायब, पुलिस को लावारिस बैग में मिला सुसाइड नोट लेकिन नहीं मिली लाश

Gwalior Suicide News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के ग्रामीण इलाके से एक महिला के अपने तीन बच्चों सहित गायब होने का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों ने बताया कि जब वह काफी देर तक घर में...
gwalior suicide news  पति से झगड़े के बाद पत्नी तीन बच्चों को लेकर हुई गायब  पुलिस को लावारिस बैग में मिला सुसाइड नोट लेकिन नहीं मिली लाश

Gwalior Suicide News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के ग्रामीण इलाके से एक महिला के अपने तीन बच्चों सहित गायब होने का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों ने बताया कि जब वह काफी देर तक घर में नहीं मिली तो घर वालों की चिंता बढ़ गईं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला की खोज-खबर शुरू कर दी लेकिन गायब होने के दो दिन बाद भी चारों का कुछ पता नहीं चला।

खाजबीन के दौरान ही नदी किनारे महिला का बैग रखा हुआ मिला जिसमें महिला ने अपने हाथों से लिखा एक नोट छोड़ा हुआ था। नोट में लिखा हुआ था कि पति से झगड़ा और मारपीट से तंग आ गईं है इसलिए बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगी। अब पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से नदी में तीनों बच्चों सहित महिला की तलाश कर रहा है। इस अप्रत्याशित घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

पति की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की थी तलाश

यह पूरा मामला (Gwalior Suicide News) ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव का है। कल्याणी गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राजेंद्र ने बताया कि 15 अक्टूबर को उसकी पत्नी ममता अपनी बेटी भावना, भूमिका और बेटे किट्टू जाटव को लेकर घर कल्याणी से मुरार के लिए निकली थी लेकिन दो दिन होने के बाद भी पत्नी घर नहीं लौटी है। पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर बच्चों सहित महिला की गुशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सिंध नदी के किनारे मिला बैग, साथ में था सुसाइड नोट

पुलिस ने राजेंद्र के परिजनों से भी बात की परन्तु बच्चों के साथ महिला का दो दिनों से गायब होना पुलिस को परेशान कर रहा है। पुलिस को उनके साथ किसी अनहोनी की भी आशंका है। इस बीच पुलिस जब चारों की खोज करते-करते धूमेश्वर धाम पहुंची तो उसे सिंध नदी किनारे ममता का बैग मिला। इसमें एक नोट भी मिला। इस नोट में लिखा है कि पति झगड़ा करता है, मारपीट करता है. उससे परेशान होकर मैं अपने बच्चों सहित सुसाइड कर रही हूं।

नदी में खोजबीन के लिए लगाए गए गोताखोर

नोट पढ़ने के बाद से पुलिस लगातार दो दिनों से नदी के चारों ओर तलाश कर रही है लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस द्वारा अब गोताखोरों की संख्या को बढ़ाया गया है। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि यह सिंध नदी काफी दूर तक गांव से होकर निकलती है तो कहीं राजेंद्र की पत्नी बच्चों सहित नदी में कूद तो नहीं गई और उसकी बॉडी पानी में दूर तक बह गई हो। फिलहाल इस मामले (Gwalior Suicide News) में प्रशासन गोताखोरों के साथ मिलकर नदी में उनकी तलाश करने में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

Guna Crime News: जाली नोट बनाने के नाम पर सलमान खान को लगा दिया 20 हजार का चूना

MP Congress News: एमपी में DAP की किल्लत को लेकर दिग्विजय सिंह ने की प्रेस वार्ता, जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूछे सरकार से सवाल

Tags :

.