Gwalior Suicide News: घर से तीन बच्चों सहित लापता हो गई थी महिला, अब बच्चों के शव नदी में मिले

Gwalior Suicide News: ग्वालियर। ग्वालियर के ग्रामीण इलाके से अपनी तीन बच्चों सहित लापता महिला के संबंध में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महिला के साथ मौजूद तीनों बच्चों के शव सिंध नदी से निकाल लिए है...
gwalior suicide news  घर से तीन बच्चों सहित लापता हो गई थी महिला  अब बच्चों के शव नदी में मिले

Gwalior Suicide News: ग्वालियर। ग्वालियर के ग्रामीण इलाके से अपनी तीन बच्चों सहित लापता महिला के संबंध में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महिला के साथ मौजूद तीनों बच्चों के शव सिंध नदी से निकाल लिए है जबकि महिला के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि महिला और उसके बच्चों की तलाश के दौरान पुलिस को एक सुसाइड़ नोट मिला था।

यह था पूरा मामला

यह पूरा मामला (Gwalior Suicide News) ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव का है। कल्याणी गांव में रहने वाले राजेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राजेंद्र ने बताया कि 15 अक्टूबर को उसकी पत्नी ममता अपनी बेटी भावना, भूमिका और बेटे किट्टू जाटव को लेकर घर से मुरार के लिए निकली थी लेकिन दो दिन होने के बाद भी पत्नी घर नहीं लौटी है। पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर महिला की गुशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस ने राजेंद्र के परिजनों से भी बात की पर बच्चों के साथ महिला का दो दिनों से गायब होना पुलिस को परेशान कर रहा था। पुलिस को किसी अनहोनी की भी आशंका थी। इस बीच पुलिस जब चारों की खोज करते-करते धूमेश्वर धाम पहुंची तो उसे सिंध नदी किनारे ममता का बैग मिला था जिसमें एक नोट मिला था।

महिला ने यह लिखा था सुसाइड नोट में

महिला ने अपने हाथों से लिखा एक नोट भी छोड़ा हुआ था जिसमें लिखा था कि पति से झगड़े और मारपीट से तंग आ गई है इसलिए बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद पुलिस ने नदी में शवों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया। आज भितरवार थाना क्षेत्र के पवाया के पास सिंध नदी में तीन बच्चों के शव मिले हैं परन्तु महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना (Gwalior Suicide News) से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सिंध नदी में मिले बच्चों के शव, महिला अभी भी लापता

पुलिस ने महिला और बच्चों की तलाश नदी में शुरू की और गोताखोरों की संख्या भी बढ़ा दी। आखिरकार धूमेश्वर में सुसाइड नोट मिलने के बाद वहां से कुछ दूर जाकर पवाया में सिंध नदी में तीनों बच्चों के शव मिले। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है आखिर इतनी भी क्या बड़ी वजह रही कि महिला को घर छोड़ना पड़ा और उसने अपने बच्चों की भी परवाह नहीं की। हालांकि पुलिस के सामने अभी भी महिला की तलाश करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि बच्चों के तो शव मिल गए लेकिन महिला ममता जाटव अभी भी गायब है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मार डाला

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

MP High Court Decision: नाबालिग बहन से दुष्कर्म और हत्या के मामले में जिला कोर्ट की फांसी की सजा को हाईकोर्ट ने पलटा, एक आरोपी दोषमुक्त, दूसरे को सुनाई 25 साल की सजा

Tags :

.